Israel PoK Map: इजरायल के इस कदम से भारत हैरान, खुश हो गया था पाकिस्तान, तुरंत ही सुधारी भूल
इजरायल के विदेश मंत्रालय ने अपनी सरकारी वेबसाइट पर भारत का एक ऐसा नक्शान लगा दिया, जिसने बवाल खड़ा कर दिया। इस नक्शे में पीओके को पाकिस्तान का हिस्सा बताया गया था।
ईरान और हिजबुल्लाह के साथ इजरायल की जंग लगातार बढ़ती ही जा रही है। लेकिन इसी बीच इजरायल से एक बड़ी गलती हो गई। हालांकि अब इजरायल ने अपनी गलती में सुधार किया। जंग में फंसे इजरायल से ऐसा कुछ हो गया जिसने भारत और पाकिस्तान में हलचल पैदा कर दी। इजरायल ने पहली बार पीओके का नाम लेकर पहली बार बड़ा फैसला किया है। दरअसल, इजरायल और हिजबुल्ला की जंग के बीच भारत में उसके राजदूत रावेन अजार ने कश्मीर को लेकर अपनी एक गलती मानी है। इजरायल के विदेश मंत्रालय ने अपनी सरकारी वेबसाइट पर भारत का एक ऐसा नक्शान लगा दिया, जिसने बवाल खड़ा कर दिया। इस नक्शे में पीओके को पाकिस्तान का हिस्सा बताया गया था।
इसे भी पढ़ें: इजरायल ने बेरूत में किया एयर स्ट्राइक, हिजबुल्लाह के कम्युनिकेशन यूनिट का कमांडर ढेर
ये नक्शा देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। भारत के कई लोगों ने सोशल मीडिया पर इस नक्शे को शेयर करते हुए इजरायल से जवाब मांगना शुरू कर दिया। कई यूजर्स ने कहा कि हम तो हमेशा इजरायल के साथ खड़ो होते हैं, लेकिन इजरायल ने पीओके को पाकिस्तान का हिस्सा क्यों दिखा दिया? ये खबर जैसे ही भारत में तैनात इजरायली राजदूत तक पहुंची तो तुरंत एक्शन लिया गया। इजरायल के राजदूत ने तुरंत सरकारी वेबसाइट से ये गलत नक्शा हटा दिया। इजरायल ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि हमारे वेबसाइट एडिटर से ये गलती हुई है। लेकिन हमने इस गलती को सुधार लिया है। हमने इस गलत नक्शे को सुधार लिया है।
इसे भी पढ़ें: S-400 की तीन यूनिट अभी भारत के पास, चीन के जवाब में भारत बना रहा बुनियादी ढांचा, वायुसेना प्रमुख ने किया खुलासा
इजरायल ने माना है कि पीओके सिर्फ भारत का ही हिस्सा है। यहां दिलचस्प बात ये है कि कई ऐसे देश ऐसे नक्शे का इस्तेमाल करते हैं जिसमें पीओके को पाकिस्तान का हिस्सा दिखाया जाता है। ये देश किसी की नहीं सुनते। लेकिन इजरायल ही ऐसा देश है जिसने सोशल मीडिया पर आम भारतीयों की नाराजगी से सबक लिया और तुंरत ही वो नक्शा हटा दिया जिसमें पीओके को पाकिस्तान का हिस्सा दिखाया गया था। इजरायल के अलावा रूस भी पीओके को भारत का हिस्सा दिखाता है। आपको बता दें कि इजरायल वो देश है जो कश्मीर के मुद्दे पर हमेशा भारत के साथ खड़ा रहता है।
Website editor’s mistake. Thank you for noticing. Was taken down. https://t.co/4bEYV1vFTC https://t.co/aVeomWyfh8
— 🇮🇱 Reuven Azar (@ReuvenAzar) October 4, 2024
अन्य न्यूज़