2018 में दुबई आने वाले अंतरराष्ट्रीय आगंतुकों में शीर्ष पर रहा भारत
दुबई टूरिज्म के महानिदेशक हेलाल सईद अलमरी ने कहा कि पूरे 2018 में, हमने अपने लक्षित बाजारों में गहरी पैठ बनाने के लिए अपने वैश्विक पहुंच कार्यक्रमों के जरिए अनुकूलित बाजार विकसित किया। उनका प्रचार किया। प्रभाव क्षेत्र का विस्तार किया है।
दुबई। साल 2018 में दुबई आने वाले भारतीय की संख्या 20 लाख से अधिक रही। इसके साथ ही पिछले साल संयुक्त अरब अमीरात आने वाले अंतरराष्ट्रीय आगंतुकों में भारतीयों की संख्या सबसे अधिक रही। ताजा सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। दुबई के पर्यटन और वाणिज्य विपणन विभाग (दुबई पर्यटन) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, 2018 में 1.59 करोड़ अंतरराष्ट्रीय आगंतुक दुबई आए जो नया रिकॉर्ड है।
इसे भी पढ़ें: वो अदाकारा जिसने चार साल की की उम्र में शुरू किया था अपना फिल्मी करियर
दुबई टूरिज्म के महानिदेशक हेलाल सईद अलमरी ने कहा कि पूरे 2018 में, हमने अपने लक्षित बाजारों में गहरी पैठ बनाने के लिए अपने वैश्विक पहुंच कार्यक्रमों के जरिए अनुकूलित बाजार विकसित किया। उनका प्रचार किया। प्रभाव क्षेत्र का विस्तार किया है।
Dubai welcomed 15.92 mln international overnight visitors in 2018 with highest from India.https://t.co/R8y2EmmrKF#Dubai #international #India
— Devdiscourse (@dev_discourse) February 27, 2019
इसे भी पढ़ें: अबू धाबी की अदालतों में आधिकारिक भाषा बनी हिंदी, सुषमा ने किया स्वागत
विभाग ने कहा कि अधिक संख्या में दुबई आने वाले भारतीयों ने उद्योग जगत के प्रमुख नेताओं के साथ मजबूत व्यापारिक भागीदारी और गंतव्य-केंद्रित अभियानों को पूरा किया है।
अन्य न्यूज़