China-Pakistan पर भारत के प्लान B ने दुनिया को चौंकाया, आसमान से जमीन पर बरसेगा कहर
रुद्रम 2 का सफल परीक्षण करके भारत ने सीमा पार बैठी सेना के लिए खतरा बढ़ा दिया है। ओडिशा के तट से सुखोई 30 जेट से रुद्रम 2 मिसाइल को लांच किया गया। ये आसमान से जमीन पर हमला कर सकती है। इसकी खास बातें इसे युद्ध में सबसे खतरनाक हथियारों में से एक बनाती है।
भारत ने ओडिशा के तट पर भारतीय वायुसेना के सुखोई-30एमकेआई लड़ाकू विमान से हवा से जमीन पर मार करने वाली स्वदेशी रुद्रएम-II मिसाइल का सफल परीक्षण किया, जिसे लगभग 350 किलोमीटर की मारक क्षमता के लिए डिज़ाइन किया गया है। रुद्रएम श्रृंखला को डीआरडीओ द्वारा जमीन पर विभिन्न प्रकार के दुश्मन निगरानी, संचार, रडार और कमांड और नियंत्रण केंद्रों को नष्ट करने के लिए नई पीढ़ी की विकिरण-रोधी मिसाइलों (एनजीएआरएम) के रूप में विकसित किया जा रहा है। रुद्रम 2 का सफल परीक्षण करके भारत ने सीमा पार बैठी सेना के लिए खतरा बढ़ा दिया है। ओडिशा के तट से सुखोई 30 जेट से रुद्रम 2 मिसाइल को लांच किया गया। ये आसमान से जमीन पर हमला कर सकती है। इसकी खास बातें इसे युद्ध में सबसे खतरनाक हथियारों में से एक बनाती है।
इसे भी पढ़ें: खालिस्तान के बहाने भारत को किया जा रहा था टारगेट, META ने China पर कर दी डिजिटल स्ट्राइक
रुद्रम 2 एक हाइपरसोनिक मिसाइल है।
ये 6 हजार किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हमला करती है।
दुश्मन के बंकर, हथियार डिपो और कंट्रोल सेंटर जैसे लक्ष्यों को आसानी से बर्बाद कर सकती है।
रुद्रम 2 मिसाइल करीब 155 किलोग्राम के हथियार लेकर उड़ान भर सकती है।
इसकी मारक क्षमता करीब 300 किलोमीटर तक है।
सुखोई 30 पर तैनात के जाने के बाद इसकी रेंज असीमित हो जाती है।
अन्य न्यूज़