आखिर WHO ने क्यों कहा, भारत पर निर्भर है कोरोना का भविष्य?
डब्ल्यूएचओ ने कहा कि भारत में कोरोना वायरस महामारी के उन्मूलन की जबरदस्त क्षमता है ।वैश्विक महामारी कोविड-19 पर सोमवार को जिनेवा में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान उन्होंने कहा, ‘‘इन दो रोगों के उन्मूलन में भारत ने दुनिया कानेतृत्व किया और देश से उनका खात्मा किया।’’
जिनेवा। चेचक और पोलियो के उन्मूलन में विश्व में अग्रणी भूमिका निभाने वाले भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से पैदा हुई घातक वैश्विक महामारी से पार पाने की भी जबरदस्त क्षमता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक शीर्ष अधिकारी ने यह कहा।
Media briefing on #COVID19 with @DrTedros. #coronavirus https://t.co/VkAu8osSLn
— World Health Organization (WHO) (@WHO) March 23, 2020
इसे भी पढ़ें: COVID-19 में ‘बिना परीक्षण वाली’ दवाओं के इस्तेमाल के प्रति WHO ने जारी की चेतावनी
गौरतलब है कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण दुनियाभर में लगभग 15,000 लोगों की जान जा चुकी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के कार्यकारी निदेशक माइकल रेयान ने कहा कि दुनिया का दूसरा सर्वाधिक आबादी वाला देश भारत कोरोना वायरस महामारी से निपटने की जबरदस्त क्षमता रखता है क्योंकि उसे चेचक और पोलियो से लक्षित वर्ग को लेकर किए गए प्रयासों के साथ निपटने का अनुभव है।
इसे भी पढ़ें: इटली की राह पर हो सकता है भारत, पहले ही रोक देनी चाहिए थी रेल सेवाएं: शिवसेना
वैश्विक महामारी कोविड-19 पर सोमवार को जिनेवा में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान उन्होंने कहा, ‘‘इन दो रोगों के उन्मूलन में भारत ने दुनिया कानेतृत्व किया और देश से उनका खात्मा किया।’’ उन्होंने कहा ‘‘लक्षित वर्ग को लेकर किए गए प्रयासों के साथ भारत ने चेचक को मात दी और दुनिया को इस तरह एक बड़ा उपहार दिया। भारत ने पोलियो को भी जड़ से उखाड़ फेंका।’’ रेयान ने कहा, ‘‘यह खास तौर पर महत्वपूर्ण है कि भारत जैसे देश अपने अनुभव के आधार पर दुनिया को बताएं कि क्या किया जा सकता है।’’
इसे भी पढ़ें: नाराज ट्रंप ने कहा- चीन ने कोरोना वायरस की जानकारी साझा करने में की देरी
डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या 14,652 हो गई है और 3,34,000से अधिक लोग दुनिया भर में इससे प्रभावित हैं। महानिदेशक ने बताया कि चीन में इसके का पता लगने के बाद प्रभावितों की संख्या एक लाख पहुंचने में 67 दिन लगे थे, जबकि इसमेंएक लाख और जुड़ने में महज 11 दिन लगे और इसके चार दिन बाद एक लाख और लोग इससे संक्रमित मिले।
इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे के बीच क्रोएशिया में शक्तिशाली भूकंप
डब्ल्यूएचओके महानिदेशक डॉ. टेडरोस अधानोम घेब्रेयेसस ने सोमवार को चेतावनी दी कि कोरोना वायरस महामारी साफ तौर पर तेजी से बढ़ रही है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इस पर काबू पाना अब भी संभव है।
अन्य न्यूज़