Barhait Assembly Seat: बरहेट सीट पर हेमंत सोरेन की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, समझिए मुकाबले का समीकरण

Hemant Soren
ANI

झारखंड की बरहेट विधानसभा सीट पर झामुमो के नेता और राज्य के सीएम हेमंत सोरेन लगातार हैट्रिक की तलाश में बीजेपी के उम्मीदवार गमालियल हेम्ब्रेज से मुकाबला करेंगे। ऐसे में सीट पर कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है।

झारखंड विधानसभा चुनावों के लिए एक बार फिर तैयार है। राज्य की बरहेट विधानसभा सीट पर कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। बता दें कि इस सीट पर झामुमो के नेता और राज्य के सीएम हेमंत सोरेन लगातार हैट्रिक की तलाश में बीजेपी के उम्मीदवार गमालियल हेम्ब्रेज से मुकाबला करेंगे। साल 2014 और 2019 के विधानसभा चुनावों में हेमंत सोरेन ने इस सीट से जीत हासिल की थी। यह सीट पहले झामुमो के हेमंत सोरेन के पास थी। हालांकि इस बार भारतीय जनता पार्टी और झारखंड मुक्ति मोर्चा इस क्षेत्र में मुख्य दल के तौर पर उतरे हैं। यह सीट झामुमो का गढ़ है।

बरहेट सीट के प्रमुख उम्मीदवार

झारखंड की बरहेट विधानसभा सीट पर मुख्य मुकाबला बीजेपी के गमलियाल हेम्ब्रेज, झामुमो नेता हेमंत सोरेन, राष्ट्रवादी कांग्रेस के दिनेश सोरेन और अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया की रानी हांसदा के बीच है। राज्य में कांग्रेस, झामुमो, राजद और सीपीआई-एलएल संयुक्त रूप से I.N.D.I.A के तहत चुनाव लड़ रहे हैं। तो वहीं भारतीय जनता पार्टी, जनता दल, ASJU और चिराग पासवान के नेतृत्व वाली लोक जनशक्ति पार्टी साथ में चुनाव लड़ रही है।

इसे भी पढ़ें: झारखंड के सर्वोच्च पुरस्कार का नाम ‘भगवान बिरसा मुंडा-भगवान सिदो कान्हू रखा जाएगा: सोरेन

बरहेट में मतदान

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण यानी की 20 नवंबर को बरहेट सीट पर मतदान होना है। राज्य में दो चरणों के तहत 13 नवंबर और 20 नवंबर को मतदान होना है। जिसमें से पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया है और दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होना है। वहीं वोटों की 23 नवंबर 2024 को की जाएगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़