मजबूती से बढ़ रहे हैं भारत-रूस संबंध: व्लादिमीर पुतिन
इसमें कहा गया, ‘‘व्लादिमीर पुतिन ने भरोसा जताया कि संयुक्त कोशिशों से विभिन्न क्षेत्रों में आपसी लाभकारी सहयोग और बढेगा तथा संयुक्त राष्ट्र, ब्रिक्स, एससीओ, जी20 और अन्य बहुराष्ट्रीय संस्थाओं में क्षेत्रीय एवं वैश्विक एजेंडे के अहम मुद्दों पर वृहद समन्वय प्रयास तेज होंगे।’’
नयी दिल्ली। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नववर्ष पर शुभकामना संदेश भेजे हैं और कहा है कि दोनों देशों के बीच संबंध रचनात्मक तरीके से एवं मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं।
President of Russia Vladimir Putin sent Christmas and New Year greetings to heads of state and government https://t.co/h72dXeSkqW
— President of Russia (@KremlinRussia_E) December 30, 2018
रूसी दूतावास के अनुसार, दोनों भारतीय नेताओं को शुभकामनाएं देते हुए पुतिन ने कहा कि अक्टूबर में भारत-रूस सालाना शिखर वार्ता के दौरान हुए समझौतों ने दोनों देशों के बीच विशेष रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने में योगदान दिया है। कोविंद और मोदी को भेजे अपने नववर्ष संदेश में रूस के राष्ट्रपति ने रेखांकित किया कि दोनों देशों के बीच संबंध रचनात्मक एवं मजबूत तरीके से आगे बढ़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी समकक्ष शेख हसीना को दी चुनाव में जीत पर बधाई
इसमें कहा गया, ‘‘व्लादिमीर पुतिन ने भरोसा जताया कि संयुक्त कोशिशों से विभिन्न क्षेत्रों में आपसी लाभकारी सहयोग और बढेगा तथा संयुक्त राष्ट्र, ब्रिक्स, एससीओ, जी20 और अन्य बहुराष्ट्रीय संस्थाओं में क्षेत्रीय एवं वैश्विक एजेंडे के अहम मुद्दों पर वृहद समन्वय प्रयास तेज होंगे।’’
अन्य न्यूज़