अमेरिकी यात्रा में कश्मीर मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाएंगे इमरान खान
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री 19 सितंबर को सऊदी अरब की यात्रा पर जाएंगे। इसके बाद वह अमेरिका की यात्रा करेंगे जहां वह संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक को संबोधित करेंगे और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तथा अन्य विश्व नेताओं से मुलाकात करेंगे।
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में शिरकत करने के लिए अमेरिका की यात्रा से पहले बुधवार को सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा से कश्मीर मुद्दे पर चर्चा की। इससे पहले दिन में, खान ने कहा था कि वह अगले हफ्ते संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में कश्मीर का मुद्दा इतने जोरदार तरीके से उठाएंगे कि जैसा पहले कभी नहीं हुआ होगा।
इसे भी पढ़ें: जिहाद के लिए भारत जाने वाला व्यक्ति कश्मीरियों का होगा दुश्मन: इमरान खान
अधिकारियों ने यहां बताया कि खान और बाजवा ने देश के सुरक्षा हालात, कश्मीर मुद्दा और अन्य क्षेत्रीय घटनाक्रमों पर चर्चा की। यह चर्चा खान की सऊदी अरब और अमेरिका की अहम यात्रा से पहले हुई है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री 19 सितंबर को सऊदी अरब की यात्रा पर जाएंगे। इसके बाद वह अमेरिका की यात्रा करेंगे जहां वह संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक को संबोधित करेंगे और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तथा अन्य विश्व नेताओं से मुलाकात करेंगे।
अन्य न्यूज़