प्रतिनिधि सभा ने अवैध आव्रजन के खिलाफ कार्रवाई का समर्थन किया

House of Representatives supported action against illegal immigration
[email protected] । Jun 30 2017 3:08PM

जन सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा पर मंडराते खतरों की चेतावनी देते हुए रिपब्लिकन सदस्यों की बहुलता वाली प्रतिनिधि सभा ने अवैध आव्रजन के खिलाफ कार्रवाई के लिए दो विधेयकों को मंजूरी दे दी है।

वाशिंगटन। जन सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा पर मंडराते खतरों की चेतावनी देते हुए रिपब्लिकन सदस्यों की बहुलता वाली प्रतिनिधि सभा ने अवैध आव्रजन के खिलाफ कार्रवाई के लिए दो विधेयकों को मंजूरी दे दी है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए यह कदम लंबे समय से एक अहम प्राथमिकता रहा है। इनमें से एक विधेयक के अनुसार, उन शहरों से अमेरिका की ओर से दी जाने वाली आर्थिक मदद छीन ली जाएगी, जो अवैध रूप से रह रहे प्रवासियों के लिए 'शरणस्थली' बने हुए हैं और ऐसे लोगों को संघीय आव्रजन अधिकारियों से बचाते हैं। वहीं एक अन्य उपाय के तहत अमेरिका में अवैध रूप से दोबारा दाखिल होने वाले लोगों को सख्त सजा दी जाएगी।

शरणस्थली संबंधित उपाय के पक्ष में 228 मत पड़े जबकि इसके खिलाफ 195 मत पड़े। वहीं निर्वासित लोगों को दंडित करने के विधेयक के पक्ष में कल 257 और खिलाफ 167 मत पड़े। राष्ट्रपति चुनाव के अभियान के दौरान ट्रंप कई बार अवैध आव्रजन का मुद्दा उठाते रहे हैं। आव्रजन की कड़ी नीतियां उनके मतदाताओं के आधार के लिहाज से अहम रही हैं। ट्रंप ने बुधवार को व्हाइट हाउस में दर्जन भर से ज्यादा उन लोगों से मुलाकात की थी, जिनके परिवार के सदस्य देश में अवैध रूप से रह रहे लोगों के हाथों मारे गए हैं। अटॉर्नी जनरल जेफ सेशन्स ने कल इन परिवारों से मुलाकात की थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़