विपक्षी सांसदों के हंगामे की वजह से हांगकांग की नेता ने रोका अपना भाषण

hong-kong-leader-stops-his-speech-due-to-uproar-by-opposition-mps
[email protected] । Oct 16 2019 5:59PM

एक सांसद ने लैम के पीछे नारों को प्रदर्शित करने के लिए प्रोजेक्टर का इस्तेमाल किया। एक सांसद ने चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग का मुखौटा पहन रखा था। लैम ने पहले से रिकार्ड एक वीडियो जारी किया।

हांगकांग। हांगकांग की नेता ने बुधवार को नगर संसद के अंदर अराजक दृश्यों के बीच विपक्षी सांसदों द्वारा परेशान किए जाने के बाद अपना भाषण बीच में ही रोक दिया। मुख्य कार्यकारी कैरी लैम के भाषण को चार महीनों से जारी लोकतंत्र समर्थकों के विरोध प्रदर्शनों के बीच दिल और दिमाग जीतने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा था। लैम ने दो बार नीति संबंधी अपना भाषण शुरू करने की कोशिश की।लेकिन लोकतंत्र समर्थक सांसदों ने लैम के भाषण को बाधित करने की कोशिश की।

इसे भी पढ़ें: हांगकांग में प्रदर्शनकारियों की मदद कर रही एपल : चीनी सरकारी मीडिया

एक सांसद ने लैम के पीछे नारों को प्रदर्शित करने के लिए प्रोजेक्टर का इस्तेमाल किया। एक सांसद ने चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग का मुखौटा पहन रखा था। लैम ने पहले से रिकार्ड एक वीडियो जारी किया। यह पहला मौका था जब हांगकांग में कोई नेता वार्षिक भाषण नहीं दे सके। यह परंपरा 1948 में शुरू हुयी थी। लैम ने अपने संबोधन में शहर में आवास और भूमि की आपूर्ति बढ़ाने की योजनाओं की घोषणा की। उन्होंने विभिन्न सब्सिडी की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि मेरा दृढ़ विश्वास है कि हांगकांग इस तूफान को झेल कर आगे बढ़ने में सक्षम होगा। उन्होंने प्रदर्शनकारियों के लिए किसी रियायत की घोषणा नहीं की और लोकतंत्र समर्थकों ने उनके संबोधन को खारिज कर दिया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़