G5 साहेल के माली मुख्यालय में हुए आत्मघाती हमले में तीन की मौत
अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी टास्क फोर्स ‘ जी 5 साहेल ’ के माली स्थित मुख्यालय पर हुए कार बम विस्फोट में दो सैनिकों और एक असैन्य नागरिक की मौत हो गई। सुरक्षा सूत्र और एक स्थानीय नेता के यह जानकारी दी।
बमाको। अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी टास्क फोर्स ‘ जी 5 साहेल ’ के माली स्थित मुख्यालय पर हुए कार बम विस्फोट में दो सैनिकों और एक असैन्य नागरिक की मौत हो गई। सुरक्षा सूत्र और एक स्थानीय नेता के यह जानकारी दी।
जी 5 साहेल बल के एक सैन्य सूत्र ने कहा, ‘‘शुक्रवार की नमाज के बाद, एक आत्मघाती हमलावर ने सेवार स्थित जी 5 शिविर के प्रवेश द्वार पर विस्फोट कर अपने वाहन को उड़ा दिया। यह जबरदस्त विस्फोट था।
चश्मदीदों और तस्वीरों के अनुसार विस्फोट में इमारत के प्रवेश द्वार पूरी तरह तबाह हो गया। फ्रांस के समर्थन से बने पांच राष्ट्र बलों के मुख्यालय पर यह पहला हमला था। इसका गठन साहेल क्षेत्र में जिहादी विद्रोहियों और आपराधिक गिरोहों का खात्मा करने के लिए 2017 में किया गया था।
क्षेत्र की राजधानी मोपती के गवर्नर और बल के एक सूत्र के अनुसार बल के दो सैनिक और एक असैन्य नागरिक के अलावा हमले में दो हमलावर भी मारे गए हैं।
अन्य न्यूज़