Prabhasakshi Exclusive: Israel Defense Forces ने Gaza में जोरदार हमला कर Hamas Air Chief Murad Abu Murad को उड़ाया

israel hamas war
Prabhasakshi

आईडीएफ का कहना है कि अबू मुराद ने पिछले सप्ताहांत नरसंहार के दौरान आतंकवादियों को निर्देशित करने में एक बड़ी भूमिका निभाई थी। आईडीएफ ने कहा है कि अबू मुराद द्वारा निर्देशित हमलावरों ने ही हैंग ग्लाइडर के सहारे हवा से इज़राइल में प्रवेश किया था।

इजराइली रक्षा बलों का हमास और हिज्बुल्ला आतंकियों के खिलाफ प्रहार जारी है। एक ओर जहां इजराइली बलों ने गाजा पट्टी में रात भर हुए हवाई हमलों के दौरान हमास आतंकवादी समूह के एक वरिष्ठ सदस्य को मार गिराया वहीं लेबनान के रास्ते इजराइल में घुसपैठ कर रहे आतंकवादियों को भी गोलियों से उड़ा दिया गया है। इस संबंध में इजराइली रक्षा बलों ने बयान जारी करके बताया है कि इजरायली सैनिकों ने उत्तरी शहर मार्गालियट के पास लेबनान से इजरायल में घुसपैठ करने का प्रयास कर रहे तीन-चार आतंकवादियों को मार गिराया है। इज़राइली रक्षा बलों ने कहा है कि सीमा पार करने का प्रयास करते हुए पहचाने जाने के बाद उसने आतंकवादियों के खिलाफ ड्रोन हमला किया। इस बीच, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने टेलीविजन पर प्रसारित एक बयान में कहा, "हम अपने दुश्मनों पर अभूतपूर्व ताकत से हमला कर रहे हैं।" उन्होंने एक बार फिर कहा कि यह केवल शुरुआत है।" 

इसके अलावा इज़राइल रक्षा बलों का कहना है कि उसने गाजा पट्टी में रात भर हुए हवाई हमले में हमास आतंकवादी समूह के एक वरिष्ठ सदस्य को मार गिराया है। आईडीएफ के अनुसार, हमास अपने जिस मुख्यालय से अपनी हवाई गतिविधियां संचालित करता था उस इमारत को निशाना बनाकर किये गये हमले में हमास के हवाई समूह के प्रमुख मुराद अबू मुराद की मौत हो गई। आईडीएफ का कहना है कि अबू मुराद ने पिछले सप्ताहांत नरसंहार के दौरान आतंकवादियों को निर्देशित करने में एक बड़ी भूमिका निभाई थी। आईडीएफ ने कहा है कि अबू मुराद द्वारा निर्देशित हमलावरों ने ही हैंग ग्लाइडर के सहारे हवा से इज़राइल में प्रवेश किया था। आईडीएफ का कहना है कि रात भर अलग-अलग "व्यापक" हमलों में उसने हमास के कमांडो से संबंधित उन दर्जनों ठिकानों को निशाना बनाया, जहां से 7 अक्टूबर को इज़राइल में घुसपैठ का नेतृत्व किया गया था।

इसे भी पढ़ें: Vishwakhabram: Hamas का समर्थन करने से पहले जानें नरसंहारक आतंकवादी संगठन हमास की स्थापना कैसे हुई और इसकी विचारधारा क्या है?

गाजा का ताजा हाल

इस बीच, इजराइल की ओर से दी गयी चेतावनी का असर गाजा में देखा जा रहा है। इजरायली सेना ने शनिवार को कहा कि उसने गाजा शहर के निवासियों को इलाका खाली करने का जो निर्देश दिया था उसका असर दिखने लगा है। इजरायली सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल जोनाथन कॉनरिकस ने एक वीडियो ब्रीफिंग में कहा, "हमने दक्षिण की ओर फिलिस्तीनी नागरिकों की एक महत्वपूर्ण आवाजाही देखी है।" उन्होंने कहा कि लोग इलाका खाली कर रहे हैं जोकि अच्छी बात है। हम आपको यह भी बता दें कि इजराइल ने जहां गाजा के लोगों को उत्तरी इलाका खाली करने का निर्देश दिया था वहीं हमास ने लोगों से अपील की है कि वह वहां बने रहें लेकिन जिस तरह इजराइल ने गाजा पट्टी के आसपास अपने रिजर्व सैनिकों को तैनात किया है और अगले चरण की युद्ध की तैयारी जोरशोर से चल रही है उससे गाजा के निवासियों में अपने जीवन पर बड़ा खतरा मंडराता साफ दिख रहा है। गाजा के लोगों को यह स्पष्ट हो चुका है कि इस बार इजराइली सुरक्षा बल हमास को पूरी तरह खत्म करके ही मानेंगे इसलिए वह इलाका छोड़कर भागने को ही तरजीह दे रहे हैं ताकि हमास को निशाना बनाकर फेंके जाने वाले बम उन्हें और नुकसान नहीं पहुँचायें। हालांकि इस प्रकार की भी रिपोर्टें हैं कि गाजा में स्थानीय मस्जिदों से अपील की जा रही है कि लोग अपने घरों को छोड़ कर नहीं जाएं। मस्जिदों से कहा जा रहा है कि घर छोड़कर जाने से बेहतर मौत है। मस्जिदों से संदेश प्रसारित किया जा रहा है कि अपने घरों में जमे रहो और अपनी जमीन पर डटे रहो।

बाइडन का बयान

इस बीच, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि फलस्तीनी आतंकवादी समूह हमास आतंकवादी संगठन अलकायदा से भी बदतर है। बाइडन ने फिलाडेल्फिया में ‘हाइड्रोजन हब्स’ में अपने संबोधन में कहा, ‘‘हमें जितना अधिक इस हमले के बारे में पता चलता है वह उतना और अधिक भयावह प्रतीत होता है। एक हजार से अधिक निर्दोष लोग मारे जा चुके हैं, जिनमें 27 अमेरिकी भी शामिल हैं।’’ उन्होंने कहा, ''इनके मुकाबले तो अल कायदा भी कुछ ठीक लगता है। ये शैतान हैं। जैसा मैं शुरुआत से कहता आ रहा हूं कि अमेरिका इसे लेकर गलती नहीं कर रहा, वह इजराइल के साथ है।’’ राष्ट्रपति ने कहा, ''विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन इजराइल में थे और आज रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन वहां हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि इजराइल को अपनी रक्षा के लिए जो कुछ भी चाहिए वह उसके पास हो और वह हमलों का जवाब दे। मेरी प्राथमिकता यह भी है कि गाजा में मानवीय संकट से निपटा जाए।’’ बाइडन ने कहा कि उनके निर्देश पर उनकी टीम इस क्षेत्र में काम कर रही हैं और इजराइल की मदद के लिए मिस्र, जॉर्डन और अन्य अरब देशों की सरकारों और संयुक्त राष्ट्र के साथ सीधे संवाद कर रही हैं।

उन्होंने कहा, ''हम इस बात की अनदेखी नहीं कर सकते कि फलस्तीन की अच्छी खासी आबादी का हमास से और उसके हमलों से कोई लेना नहीं है। आज मैंने उन सभी अमेरिकी परिवारों से जूम कॉल पर एक घंटे से अधिक समय तक बात की जिनके परिवार के सदस्य लापता हैं।’’ बाइडन ने कहा, ‘‘वे पीड़ा से गुजर रहे हैं, उन्हें नहीं पता कि उनके बेटे, बेटी, पति, पत्नी और बच्चे किस हाल में हैं। आप समझ रहे हैं- यह परेशान करने वाला है। मैंने उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है...। कार्यक्रम में बाइडन ने कहा, ‘‘हम हमास द्वारा पकड़े गए अमेरिकियों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए इजराइल और क्षेत्र में अपने सहयोगियों के साथ चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं और हम तब तक रुकने वाले नहीं हैं जब तक हम उन्हें घर नहीं ले आते।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़