हमास में लड़ाकों ने किया लड़की के शव के साथ और मानवीय व्यवहार, वीडियो हो रहा वायरल

israel hamas
प्रतिरूप फोटो
Prabhasakshi Image

वीडियो में एक ट्रक पर इजराइल महिला को नग्न अवस्था में लेकर जाते हुए दिख रहे हैं। महिला के शव को नग्न कर पूरे शहर में घुमाया गया और लगातार महिला को गालियां दी और उसकी शव की पिटाई भी की गई।

इजराइल और फिलीस्तीन के बीच जंग जारी है। हमास की ओर से रॉकेट हमले किए जाने के बाद से यह जंग चल रही है। शनिवार 7 अक्टूबर को इजराइल के दक्षिणी छोर से हमास की लड़ाके देश में घुस गए हैं। लड़ाकों के इजराइल में दाखिल होने के बाद के कई वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं। इजराइल की सड़कों पर हम आज के लड़के हिंसक गतिविधियों को अंजाम देते हुए दिख रहे हैं।

हमास के लड़ाके सड़क पर चलने वाले मुसाफिरों पर गोलियां बरसाते दिख रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिससे लोगों की रूह कांप गई है। इस वीडियो में एक लड़की को हमास के लड़ाके मोटरसाइकिल पर जबरदस्ती बैठ कर ले जाते हैं जबकि लड़की उनसे खुद को छोड़ने की मांग करती रहती है।

जानकारी के मुताबिक लड़की एक पार्टी में गई थी जहां हमास के लड़ाकों ने अचानक हमला कर दिया। लड़ाकों ने लड़की को कब्जे में ले लिया जबकि वह गुहार लगाती रही कि उसे ना मारा जाए। यही नहीं लड़ाकों ने लड़की के बॉयफ्रेंड के साथ भी दुर्व्यवहार किया और उसे खूब पीटा। 

एक अन्य वीडियो में जाहिर हो रहा है कि हम आज के लड़ाकों ने इजराइल में लोगों का जीना दूभर कर दिया है। वीडियो में एक ट्रक पर इजराइल महिला को नग्न अवस्था में लेकर जाते हुए दिख रहे हैं। महिला के शव को नग्न कर पूरे शहर में घुमाया गया और लगातार महिला को गालियां दी और उसकी शव की पिटाई भी की गई।

माना जा रहा है कि हमास के लड़ाकों ने लोगों को कैद करना शुरू कर दिया है। इसके पीछे कारण बताया जा रहा है कि इजराइल सरकार के साथ मोल भाव करने के लिए लड़ाके लोगों को कैद कर रहे हैं। दरअसल इजरायल की जेल में कई फिलीस्तानी कैदी बंद है। ऐसे में फिलिस्तानी कैदियों को छुड़ाने की मांग करते हुए लड़के इजराइली नागरिकों को छोड़ने की मांग कर सकते हैं। आंकड़ों के अनुसार हमारा सड़कों ने 35 इजरायली सैनिकों को कैद भी किया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़