पाकिस्तान में बंदूकधारियों ने सुरक्षा बलों के काफिले पर हमला किया, दो सुरक्षाकर्मियों की मौत

Pakistan
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी के दौरान दो सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान में बुधवार को अज्ञात बंदूकधारियों ने सुरक्षा बलों के काफिले को निशाना बनाया, जिसमें दो सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों बताया कि बंदूकधारियों ने दक्षिण वजीरिस्तान की सीमा से लगे डेरा इस्माइल खान जिले के दरबान इलाके में सुरक्षा बलों के काफिले पर घात लगाकर हमला किया।

अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी के दौरान दो सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

वहीं, खैबर पख्तूनख्वा के हांगू जिले में आतंकवाद निरोधक विभाग (सीटीडी) के एक अभियान में प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के एक कुख्यात कमांडर को मार गिराया गया। अधिकारियों के अनुसार, आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने हांगू के शानोरी इलाके में छापेमारी की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़