मेरे समर्थकों पर जर्मनी के नाजी काल का कानून थोपा जा रहा : इमरान खान
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 6 2023 2:01PM
पिछले महीने भ्रष्टाचार के एक मामले में खान की गिरफ्तारी के बाद उनकी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के समर्थकों ने देशभर में सैन्य एवं सरकारी प्रतिष्ठानों में तोड़फोड़ की थी,
लाहौर। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तानी ‘‘अंधकार युग’’ में जी रहे हैं, क्योंकि उच्चतम न्यायालय की चुप्पी के बीच अधिकारी उनके समर्थकों के खिलाफ जर्मनी के नाजी काल के कानून का इस्तेमाल कर रहे हैं। पिछले महीने भ्रष्टाचार के एक मामले में खान की गिरफ्तारी के बाद उनकी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के समर्थकों ने देशभर में सैन्य एवं सरकारी प्रतिष्ठानों में तोड़फोड़ की थी, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने खान के हजारों समर्थकों को हिरासत में लिया था। खान ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘आज हम अंधकार युग में जी रहे हैं। पीटीआई समर्थकों के खिलाफ जर्मनी के नाजी काल के कानून का इस्तेमाल किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: 26 years of BIMSTEC: बिम्सटेक क्या है और भारत के लिए क्यों इतना महत्वपूर्ण है?
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़