G20 के 19 सदस्यों ने अमेरिका के बिना पेरिस जलवायु समझौते पर पुन:प्रतिबद्धता जाहिर की
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 29 2019 5:55PM
अंतिम बयान की भाषा पिछले साल जी-20 मे स्वीकृत बयान जैसा ही है, लेकिन अमेरिका के ऐतराज के बाद इस तक पहुंचना काफी मुश्किल था।
ओसाका। जी-20 शिखर सम्मेलन में दो दिन तक चर्चा करने के बाद 19 सदस्यों ने अमेरिका के बिना पेरिस जलवायु समझौते में बदलाव किए बिना इसके पूर्ण कार्यान्वयन पर सहमति जताई।
#BREAKING 19 G20 members, without US, recommit to Paris climate deal pic.twitter.com/E3AGi5BLuN
— AFP news agency (@AFP) June 29, 2019
इसे भी पढ़ें: भारत, इंडोनेशिया ने 2025 तक द्विपक्षीय व्यापार 50 अरब डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा
अंतिम बयान की भाषा पिछले साल जी-20 मे स्वीकृत बयान जैसा ही है, लेकिन अमेरिका के ऐतराज के बाद इस तक पहुंचना काफी मुश्किल था।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़