Poland On Belarus Airspace: यूक्रेन के दोस्त ने भेजी पुतिन के जिगरी की सीमा पर सेना, भड़का तनाव

Poland
Creative Common
अभिनय आकाश । Aug 3 2023 7:33PM

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच इस घटना से तनाव बढ़ने की आशंका है। पोलैंड ने कहा कि उसने नाटो को भी इस सीमा उल्लंघन के बारे में बता दिया है। साथ ही बेलारूस के राजदूत को तलब करके स्पष्टीकरण मांगा है। पोलैंड ने कहा कि उसने नाटो को भी इस सीमा उल्लंघन के बारे में बता दिया है। साथ बेलारूस के राजदूत को तलब करके स्पष्टीकरण मांगा है।

रूस के खिलाफ खुलकर यूक्रेन की मदद कर रहे नाटो सदस्य देश पोलैंड की सेना ने देश की पूर्वी सीमा पर अपने सैनिकों को भेजा है। ये सीमा बेलारूस से सटी हुई है, जो रूस का करीबी सहयोगी है। पोलैंड का कहना है कि बेलारूस के हेलिकॉप्टर ने हवाई सीमा का उल्लंघन किया है। रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच इस घटना से तनाव बढ़ने की आशंका है। पोलैंड ने कहा कि उसने नाटो को भी इस सीमा उल्लंघन के बारे में बता दिया है। साथ ही बेलारूस के राजदूत को तलब करके स्पष्टीकरण मांगा है। पोलैंड ने कहा कि उसने नाटो को भी इस सीमा उल्लंघन के बारे में बता दिया है। साथ बेलारूस के राजदूत को तलब करके स्पष्टीकरण मांगा है। 

इसे भी पढ़ें: महाविनाश से बचना है तो रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करवाने के लिए आगे आये दुनिया

बेलारूस ने हवाई अतिक्रमण की घटना का खंडन किया है और आरोप लगाया कि पोलैंड अपनी सेना को तैनात करने के कारणों को सही ठहराने के लिए इस तरह के आरोप लगा रहा है। हालांकि, बाद में माना कि यह घुसपैठ बहुत कम ऊंचाई से हुई थी। जिसकी वजह से रडार पर रोका नहीं जा सका। पोलैंड और  बेलारूस के बीच दुश्मनी का अपना लंबा इतिहास रहा है। पिछले सप्ताह रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने भी धमकी दी थी कि अगर कोई भी हमला बेलारूस पर होता है तो इसे रूस पर हमला माना जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़