पार्क गुन हे की मित्र चोई को तीन वर्ष कारावास की सजा

[email protected] । Jun 23 2017 2:23PM

पार्क गुन हे की मित्र एवं देश में भ्रष्टाचार घोटाले का केंद्र चोई सून सिल को उसके खिलाफ आपराधिक मामलों की पहली श्रृंखला में रिश्वत के संबंध में आज तीन साल कारावास की सजा सुनाई गई।

सोल। दक्षिण कोरिया की पूर्व राष्ट्रपति पार्क गुन हे की मित्र एवं देश में भ्रष्टाचार घोटाले का केंद्र चोई सून सिल को उसके खिलाफ आपराधिक मामलों की पहली श्रृंखला में रिश्वत के संबंध में आज तीन साल कारावास की सजा सुनाई गई। चोई को सोल की प्रतिष्ठित एवहा वुमैन्स यूनिवर्सिटी में अपनी बेटी के दाखिला और कम उपस्थिति के बावजूद उसे अच्छे अंक दिलवाने के लिए प्रोफेसरों को रिश्वत देने के मामले में दोषी पाया गया है।

सोल सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने एक बयान में कहा, 'अदालत ने दोषी को तीन वर्ष कारावास की सजा सुनाई है।' एवहा यूनिवर्सिटी के पूर्व डीन और एक कॉलेज प्रमुख को दो-दो साल कारावास की सजा सुनाई गई है। यूनिवर्सिटी के एक कर्मी को 18 महीने कारावास और तीन प्रोफेसरों को निलंबित सजाएं दी गई हैं। दो अन्य प्रोफेसरों को अर्थदंड भी दिया गया है। पार्क के साथ चोई के खिलाफ इन दावों संबंधी भी मुकदमा चल रहा है कि उन्होंने सैमसंग समेत शीर्ष कंपनियों को चोई के नियंत्रण वाले फाउंडेशनों को भारी राशि 'दान' देने के लिए मजबूर किया। पार्क के खिलाफ महाभियोग चलाकर उन्हें राष्ट्रपति पद से हटा दिया गया था। यदि चोई को जबरन वसूली और सत्ता के दुरुपयोग के मामले में दोषी ठहराया जाता है तो उन्हें दशकों की सजा हो सकती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़