फ्रांसीसी बलों ने 260 अफगानों को काबुल हवाई अड्डे पर पहुंचने में की मदद, EU ने दी बधाई

French forces help 260 Afghans reach Kabul airport

यूरोपीय संघ (ईयू) के विदेश नीति प्रमुख जोसेप बोरेल ने कहा कि ईयू के प्रतिनिधिमंडल के साथ काम करने वाले लगभग 400 अफगान नागरिकों को यूरोप में सुरक्षा प्रदान की जाएगी। उन्हें स्क्रीनिंग के लिये स्पेन भेजा जा रहा है। इसके बाद यूरोप के जो देश उन्हें वीजा देने के इच्छुक होंगे, उन नागरिकों को वहां भेज दिया जाएगा।

काबुल।अफगानिस्तान में फ्रांस के राजदूत ने कहा है कि विशेष फ्रांसीसी बलों ने यूरोपीय संघ के प्रतिनिधिमंडल के साथ काम करने वाले 260 अफगानों को अमेरिका की सहायता से काबुल हवाई अड्डे पर पहुंचाने में मदद की है। राजदूत डेविड मार्टिनन ने सोमवार तड़के ट्वीट किया विमान में सवार होने से पहले उनका फ्रांसीसी दूतावास के प्रतीक्षा क्षेत्र में स्वागत किया गया।

इसे भी पढ़ें: चीन का अमेरिका पर निशाना, कहा- अफगानिस्तान से ऐसे मुंह नहीं मोड़ सकता बाइडेन प्रशासन

यूरोपीय संघ को बधाई। यूरोपीय संघ (ईयू) के विदेश नीति प्रमुख जोसेप बोरेल ने कहा कि ईयू के प्रतिनिधिमंडल के साथ काम करने वाले लगभग 400 अफगान नागरिकों को यूरोप में सुरक्षा प्रदान की जाएगी। उन्हें स्क्रीनिंग के लिये स्पेन भेजा जा रहा है। इसके बाद यूरोप के जो देश उन्हें वीजा देने के इच्छुक होंगे, उन नागरिकों को वहां भेज दिया जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़