फ्रांस-रूस अभी 5th Gen में ही लगे थे, अमेरिका ले आया छठी पीढ़ी का फाइटर जेट F-47

America
@realDonaldTrump
अभिनय आकाश । Mar 22 2025 12:46PM

राफेल सुपर यानी आर-5 को लाकर फ्रांस दुनिया में आंधी लाने की तैयारी कर रहा था। इधर अमेरिका ने अपना दबदबा बढ़ाने के लिए छठी पीढ़ी के फाइटर जेट की घोषणा कर दी है।

इधर भारत अभी अपना पांचवी पीढ़ी का फाइटर जेट एमका बना ही रहा था और उधर अमेरिका ने अपने सिक्सथ जेनरेश फाइटर जेट का ऐलान कर दिया है। अमेरिका छठी पीढ़ी के लड़ाकू विमान का निर्माण करने जा रहा है। जिसका नाम एफ-47 होगा। पूरी दुनिया में एफ-35, एफ-22 रैप्टर की आंधी लाने वाला अमेरिका अब एफ-47 का ऐलान कर चुका है। फ्रांस ने हाल ही में अपने पांचवी पीढ़ी के फाइटर जेट को लेकर बड़ा ऐलान किया था। राफेल बनाने वाली दसॉल्ट एविएशन ने अभी कुछ ही दिनों पहले पांचवी पीढ़ी के फाइटर जेट को लेकर अपना पूरा प्लान सरकार से शेयर किया था। इधर अमेरिका ने इस आंधी को आने से पहले ही अपने ऐलान से रोक दिया है। राफेल सुपर यानी आर-5 को लाकर फ्रांस दुनिया में आंधी लाने की तैयारी कर रहा था। इधर अमेरिका ने अपना दबदबा बढ़ाने के लिए छठी पीढ़ी के फाइटर जेट की घोषणा कर दी है।

इसे भी पढ़ें: Donald Trump ने Sunita Williams और Butch Wilmore के अंतरिक्ष में रहने का खर्च उठाने की पेशकश

अमेरिका का ये जवाब चीन  के लिए भी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ओवल ऑफिस से इसकी घोषणा की है। ट्रम्प ने ओवल ऑफिस में संवाददाताओं से कहा कि अमेरिका की कुछ शीर्ष एयरोस्पेस कंपनियों के बीच कड़ी और गहन प्रतिस्पर्धा के बाद, वायु सेना नेक्स्ट जनरेशन एयर डोमिनेंस (एनजीएडी) प्लेटफॉर्म के लिए बोइंग को अनुबंध देने जा रही है। यह अनुबंध देश के उस लक्ष्य को पुख्ता करता है जिसके तहत वह पिछले दो दशकों से परिचालन में रहे पुराने एफ-22 स्टील्थ युद्धक विमान को अत्याधुनिक विमान से प्रतिस्थापित करना चाहता है। एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, एफ-47 विमान अमेरिकी वायुसेना में एक मजबूत उपस्थिति दर्ज कराता है, न केवल मानवयुक्त संचालन के संदर्भ में, बल्कि इसलिए भी कि यह मानवरहित ड्रोनों के साथ सहजता से एकीकृत होने में सक्षम है। हालांकि ट्रम्प ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए सौदे की लागत का खुलासा करने से परहेज किया, लेकिन एएफपी के अनुसार, प्रारंभिक अनुबंध वायु सेना के लिए संस्करण के उत्पादन के साथ आगे बढ़ने की संभावना है, जिसकी अनुमानित कीमत 20 बिलियन डॉलर है।

इसे भी पढ़ें: मस्क के व्यापारिक हितों को लेकर चिंतित ट्रंप, युद्ध की योजनाएं साझा न करने को कहा

एफ-47 क्या है? यह क्यों महत्वपूर्ण है?

एफ-47 विमान नई पीढ़ी के लड़ाकू विमान हैं जिन्हें F-22 रैप्टर की जगह लेने के उद्देश्य से डिज़ाइन किया गया है, जो एक स्टील्थ लड़ाकू विमान है जो 2000 के दशक की शुरुआत से ही परिचालन में है। संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए, F-47 अपनी हवाई क्षमताओं में एक वास्तविक छलांग होगी, जिसमें अगली पीढ़ी की विशेषताओं के साथ अत्याधुनिक तकनीक का मिश्रण होगा। समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार, एफ-47 विमान को मानवरहित ड्रोन के साथ-साथ संचालित करने के लिए डिजाइन किया गया है, जो एक बहुमुखी और शक्तिशाली लड़ाकू मंच प्रदान करता है, जो विभिन्न प्रकार के मिशनों के लिए अनुकूल हो सकता है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़