पाकिस्तान में प्रतिबंधित TTP के चार आतंकवादी मारे गए, पुलिस ने दी जानकारी

Four terrorists of banned TTP killed in Pakistan

पाकिस्तान में प्रतिबंधित टीटीपी के चार आतंकवादी मारे गए।सीटीडी के सूत्रों ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों का संबंध तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान है। पुलिस ने आतंकवादियों के बाकी बचे सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए व्यापक अभियान चलाया है।

पेशावर।उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान में पुलिस के एक अभियान के दौरान मंगलवार को प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के चार आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें: ईरान के विदेश मंत्री कोरोना पॉजिटिव, संक्रमण के 60 लाख मामले सामने आए

कुर्रम कबाइली जिले की सीमा से लगे खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के हांगु जिले की थाल तहसील में पुलिस के आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) के अभियान में टीटीपी के ये चारों आतंकवादी मारे गए। सीटीडी के सूत्रों ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों का संबंध तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान है। पुलिस ने आतंकवादियों के बाकी बचे सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए व्यापक अभियान चलाया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़