पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को तोशाखाना मामले में एनएबी की हिरासत में भेजा गया
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Dec 15 2023 8:08AM
‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ समाचार पत्र की खबर के अनुसार, इस्लामाबाद में जवाबदेही अदालत के न्यायाधीश मुहम्मद बशीर ने तोशाखाना मामले में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के पूर्व प्रमुख खान को दो दिन के लिए एनएबी की हिरासत में भेज दिया।
पाकिस्तान की एक अदालत ने तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को दो दिन के लिए राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) की हिरासत में भेज दिया। इस मामले में, खान (71) पर तोशाखाना नियमों के उल्लंघन का आरोप है।
पाकिस्तान के शीर्ष नेताओं को विदेश यात्रा के दौरान मिलने वाले उपहारों को तोशाखाना में रखा जाता है। ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ समाचार पत्र की खबर के अनुसार, इस्लामाबाद में जवाबदेही अदालत के न्यायाधीश मुहम्मद बशीर ने तोशाखाना मामले में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के पूर्व प्रमुख खान को दो दिन के लिए एनएबी की हिरासत में भेज दिया।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़