स्पाइसजेट ने कर्मचारी भविष्य निधि मद में 160 करोड़ रुपये का बकाया चुकाया

SpiceJet
प्रतिरूप फोटो
ANI

एयरलाइन ने विमान पट्टेदारों और अन्य लेनदारों के साथ विभिन्न विवादों को भी सुलझा लिया है। बीएसई पर स्पाइसजेट का शेयर 1.38 फीसदी बढ़कर 58.59 रुपये पर बंद हुआ।

विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने दो साल से कर्मचारी भविष्य निधि मद में बकाया 160.07 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। कई तरह की चुनौतियों का सामना कर रही एयरलाइन ने हाल ही में 3,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं, जिसके बाद वह वैधानिक, जीएसटी (माल और सेवा कर) और अन्य बकाये का भुगतान कर रही है।

एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि दो वर्षों से अधिक समय से बकाया 160.07 करोड़ रुपये के कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) बकाये का भुगतान कर दिया गया है।

बयान के अनुसार, अक्टूबर से स्पाइसजेट अपने आंतरिक नकदी प्रवाह का उपयोग अपने सांविधिक दायित्वों को पूरा करने के लिए कर रही है, जिसमें भविष्य निधि और टीडीएस (स्रोत पर कर कटौती) भुगतान शामिल हैं।

एयरलाइन ने विमान पट्टेदारों और अन्य लेनदारों के साथ विभिन्न विवादों को भी सुलझा लिया है। बीएसई पर स्पाइसजेट का शेयर 1.38 फीसदी बढ़कर 58.59 रुपये पर बंद हुआ।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़