उत्तर प्रदेश: तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने के लिए मस्जिद के इमाम पर दो लाख रुपये का जुर्माना

Loudspeaker
ANI

संभल की उपजिलाधिकारी वंदना मिश्रा द्वारा जारी लिखित आदेश के मुताबिक, एक अनार वाली मस्जिद के इमाम पर तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने के लिए दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने के लिए शुक्रवार को एक मस्जिद के इमाम पर दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

संभल की उपजिलाधिकारी वंदना मिश्रा द्वारा जारी लिखित आदेश के मुताबिक, एक अनार वाली मस्जिद के इमाम पर तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने के लिए दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।

उन्होंने बताया कि इमाम पर धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई हालांकि उन्हें जमानत दे दी गई है। आदेश के मुताबिक, इमाम को अगले छह महीनों तक इस तरह के आचरण से दूर रहने का भी निर्देश दिया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़