थरूर ने रेल मंत्री से त्योहारी सीजन में केरलवासियों के लिए विशेष ट्रेन चलाने का आग्रह किया

Shashi Tharoor
प्रतिरूप फोटो
ANI

थरूर ने कहा, ‘‘इस मुद्दे के समाधान और यात्रियों को राहत प्रदान करने के लिए मैं रेल मंत्रालय से विनम्रतापूर्वक अनुरोध करता हूं कि इस अवधि के दौरान इन शहरों और तिरुवनंतपुरम के बीच विशेष ट्रेन की व्यवस्था की जाए।

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने शुक्रवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, मुंबई और नयी दिल्ली जैसे शहरों से केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम के लिए विशेष रेलगाड़ियों की व्यवस्था करने का आग्रह किया, ताकि राज्य के बाहर काम करने वाले केरलवासी छुट्टियों के लिए घर जा सकें।

वैष्णव को लिखे अपने पत्र में थरूर ने कहा कि त्योहारी सीजन में यात्रा में उल्लेखनीय वृद्धि देखी जाती है क्योंकि लोग अपने परिवारों के साथ जश्न मनाने के लिए घर लौटते हैं।

उन्होंने आगामी छुट्टियों, क्रिसमस और नए साल के दौरान चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, मुंबई और नयी दिल्ली जैसे प्रमुख शहरों से तिरुवनंतपुरम के लिए विशेष ट्रेन सेवाओं की आवश्यकता पर बल दिया।

तिरुवनंतपुरम से सांसद ने कहा, ‘‘नियमित ट्रेन-सेवाओं की अकसर अत्यधिक मांग होती है, जिससे टिकट नहीं मिल पाती हैं और यात्रियों को असुविधा होती है।’’ थरूर ने कहा, ‘‘इस मुद्दे के समाधान और यात्रियों को राहत प्रदान करने के लिए मैं रेल मंत्रालय से विनम्रतापूर्वक अनुरोध करता हूं कि इस अवधि के दौरान इन शहरों और तिरुवनंतपुरम के बीच विशेष ट्रेन की व्यवस्था की जाए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़