चीन के पूर्व प्रधानमंत्री ली केकियांग का 2 नवंबर को किया जाएगा अंतिम संस्कार, दिल का दौरा पड़ने से हुआ था निधन

Li Keqiang
Creative Common
अभिनय आकाश । Oct 31 2023 6:42PM

एक दशक पहले चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के खिलाफ सत्ता के दावेदार रहे 68 वर्षीय ली की पद छोड़ने के कुछ ही महीने बाद 27 अक्टूबर को शंघाई में दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई।

पूर्व चीनी प्रधान मंत्री ली केकियांग का अंतिम संस्कार गुरुवार को बीजिंग में होगा। एक आधिकारिक घोषणा में मंगलवार को कहा कि प्रशंसित सुधारवादी अर्थशास्त्री की अचानक मृत्यु के कुछ दिनों बाद। एक दशक पहले चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के खिलाफ सत्ता के दावेदार रहे 68 वर्षीय ली की पद छोड़ने के कुछ ही महीने बाद 27 अक्टूबर को शंघाई में दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई। सरकारी मीडिया ने बताया कि इस साल मार्च में सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने के बाद वह आराम के लिए शंघाई में थे। आधिकारिक शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया कि कॉमरेड ली केकियांग के अवशेषों का गुरुवार को बीजिंग में अंतिम संस्कार किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: China के धुंध से ढके उत्तरी शहर, उच्चतम प्रदूषण को लेकर अलर्ट जारी

ली को 2012 में सत्तारूढ़ चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) का नेतृत्व करने के लिए शी के खिलाफ मजबूत दावेदार माना जा रहा। वह प्रधानमंत्री के तौर पर करीब एक दशक, मार्च 2013 से मार्च 2023 तक, शी के बाद चीन के दूसरे नंबर के नेता रहे। सीपीसी, कैबिनेट और संसद ने अपने एक शोक संदेश में ली के निधन को भारी नुकसानबताया है। उन्हें सीपीसी का एक श्रेष्ठ सदस्य, समय पर खरा उतरने वाले, विश्वस्त कम्युनिस्ट सैनिक और एक शानदार सर्वहारा क्रांतिकारी, राजनेता तथा पार्टी एवं देश का नेता बताया गया है।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़