Canada में पहली बार यहूदियों को बचाने कूद पड़े हिंदू, मच गया बवाल
कुछ समय पहले कनाडा ने इजरायल को ऐसा जख्म दिया था जिसे देख यहूदियों की आंखें भर आई थी। कनाडा ने अपनी संसद में 98 साल के एक व्यक्ति को सम्मनाति किया था। लेकिन आप ये जानकर हैरान हो जाएंगे कि ये व्यक्ति हिटलर की नाजी सेना का अधिकारी थी।
कुछ समय पहले की ही बात है जब भारत और इजरायल के दो लड़के अपने देश के सम्मान के लिए कट्टरपंथियों से भिड़ते नजर आए थे। उस वक्त इस खबर ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। लेकिन कनाडा से आई खबर को सुनकर इजरायल भी भारत की तारीफ करने से नहीं रह पाएगा। कनाडा में अब यहूदियों को बचाने के लिए हिंदू मैदान में आ गए हैं। हिंदुओं ने कनाडा की धरती पर जय श्री राम के नारे लगाए और कहा कि यहूदियों के साथ हम खड़े हैं। आपको बता दें कि कनाडा में यहूदियों और हिंदुओं दोनों के खिलाफ नफरत बढ़ती जा रही है। कनाडा के काफी लोग खासकर खालिस्तानी हिंदुओं और यहूदियों से नफरत करते हैं। मगर अब कनाडा के टोरंटो शहर में हिंदू लोग बड़ी संख्या में यहूदियों की रक्षा के लिए उतर आए। जस्टिन ट्रूडो के राज में यहूदी विरोधी घटनाओं, धमकियों और हेट क्राइम में जबरदस्त इजाफा हुआ है।
इसे भी पढ़ें: ब्रिटेन ने खालिस्तानियों को ब्रिटेन का आश्वसासन, भारतीय एजेंसियों के उत्पीड़न के आरोपों पर कहा- हम धमकियों को बर्दाश्त नहीं करते
कुछ समय पहले कनाडा ने इजरायल को ऐसा जख्म दिया था जिसे देख यहूदियों की आंखें भर आई थी। कनाडा ने अपनी संसद में 98 साल के एक व्यक्ति को सम्मनाति किया था। लेकिन आप ये जानकर हैरान हो जाएंगे कि ये व्यक्ति हिटलर की नाजी सेना का अधिकारी थी। जिसने हजारों यहूदियों को मारा था। कनाडा के स्पीकर को यहूदियों से माफी मांगनी पड़ गई। अब कनाडा में हिंदुओं और यहूदियों ने हाथ मिला लिया है। ब्रिटेन में भी हिंदुओं और यहूदियों के खिलाफ प्रदर्शन होते रहे हैं। कुछ दिनों पहले की ही बात है लंदन में भारतीय लड़का खालिस्तानियों के बीच कूद पड़ा था और वहां से तिरंगे को उठा लाया था। भारत के इस लड़के से तिरंगे का अपमान नहीं देखा गया। इसके अलावा लंदन में ही हमास समर्थक रैली में एक इजरायली लड़का घुस गया। सैकड़ों की संख्या में हमास समर्थक इजरायल को लेकर बुरा-भला कह रहे थे।
इसे भी पढ़ें: Trudeau का Time Over! खालिस्तान समर्थक पार्टी ही गिराएगी सरकार, 27 जनवरी को अविश्वास प्रस्ताव
इजरायली व्यक्ति ये देख नहीं पाया। इजरायल के इस लड़के ने बोला कि हमास ने हमारे सैकड़ों लोगों को मार दिया। लेकिन फिर भी ये लोग फिलिस्तीन के समर्थन में रैलियां निकाल रहे हैं। ये लोग इतने डरपोक हैं कि मास्क पहनकर रैलियां निकाल रहे हैं। इनमें इतनी हिम्मत भी नहीं है कि अपनी शक्ल दिखा पाए।
अन्य न्यूज़