पाकिस्तान का दावा, अफगान संघर्ष का हल सैन्य कार्रवाई के जरिए नहीं किया जा सकता!
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jul 30 2021 11:57AM
पाकिस्तान ने कहा कि, पूरी ऊर्जा अफगानिस्तान में व्यापक राजनीतिक समाधान पर पहुंचने के लिए केंद्रित होनी चाहिए।पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता जाहिद हफीज चौधरी ने दावा किया कि पाकिस्तान एकमात्र ऐसा देश है जिसने लगातार इस बात पर जोर दिया है कि अफगान संघर्ष का हल सैन्य कार्रवाई के जरिए नहीं किया जा सकता।
इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने पड़ोसी देश अफगानिस्तान में बढ़ती हिंसा के बीच बृहस्पतिवार को कहा कि पूरी ऊर्जा अफगानिस्तान में एक समावेशी और व्यापक राजनीतिक समाधान तक पहुंचने पर केंद्रित की जानी चाहिए। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता जाहिद हफीज चौधरी ने दावा किया कि पाकिस्तान एकमात्र ऐसा देश है जिसने लगातार इस बात पर जोर दिया है कि अफगान संघर्ष का हल सैन्य कार्रवाई के जरिए नहीं किया जा सकता।
इसे भी पढ़ें: अमेरिकी वायुसेना अड्डे पर दुर्घटना में एक वायुसेना कर्मी की मौत, तीन अन्य घायल
चौधरी ने यहां एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा, पाकिस्तान एक समावेशी अंतर-अफगान राजनीतिक समझौते के लिए शांति प्रक्रिया का समर्थन एवं सहयोग करता रहा है। चीन समेत अफगानिस्तान के सभी पड़ोसी अफगान संघर्ष के राजनीतिक समाधान का समर्थन करते रहे हैं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़