श्रीलंका विस्फोट में कर्नाटक के पांच लोग के शव घर लाए गए
जिन लोगों के शव आज तड़के यहां लाए गए उनमें के एच गोविंदप्पा हनुमंतरायप्पा, के एच एम लक्ष्मीनारायन, मुनियप्पा रंगप्पा और हनुमैया शिवकुमार के शव थे जबकि एक अन्य मृतक शेट्टिपाल्या रामकृष्णप्पा नागराज का शव मंगलवार की रात यहां लाया गया।
बेंगलुरू। श्रीलंका में रविवार को ईस्टर के दिन हुए बम धमाकों में मारे गए कर्नाटक के पांच लोगों के शव गमगीन माहौल में कल देर रात और बुधवार की तड़के उनके घरों तक लाए गए। जिन लोगों के शव आज तड़के यहां लाए गए उनमें के एच गोविंदप्पा हनुमंतरायप्पा, के एच एम लक्ष्मीनारायन, मुनियप्पा रंगप्पा और हनुमैया शिवकुमार के शव थे जबकि एक अन्य मृतक शेट्टिपाल्या रामकृष्णप्पा नागराज का शव मंगलवार की रात यहां लाया गया।
इसे भी पढ़ें: श्रीलंका में बम धमाकों के बाद कर्फ्यू लगाने का नया आदेश जारी
जिस समय इन शवों को यहां लगाया गया उस वक्त कर्नाटक के गृह मंत्री एम बी पाटिल हवाई अड्डे पर मौजूद थे। बाद में इन शवों को उनके घरों को भेज दिया गया। पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा और मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने मरने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी। इस बम धमाके में कर्नाटक के दस लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और इनमें से कम से कम सात लोग जद एस के कार्यकर्ता हैं।
अन्य न्यूज़