China के ग्वांग्झू में आए तूफान में पांच लोगों की मौत
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 28 2024 5:13PM
समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने कहा कि अधिकारियों ने बताया है कि पांच लोगों की मौत होने के अलावा 33 लोग घायल हुए हैं जबकि 141 कारखानों की इमारतों को नुकसान हुआ है।
चीन के ग्वांग्झू शहर में शनिवार को आए तूफान में पांच लोगों की मौत हो गई और 140 से अधिक कारखानों की इमारतों को नुकसान पहुंचा है। सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी।
चीन मौसम प्रशासन ने कहा कि अपराह्न करीब तीन बजे ग्वांग्झू जिले के बाइयूं में तूफान आया। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने कहा कि अधिकारियों ने बताया है कि पांच लोगों की मौत होने के अलावा 33 लोग घायल हुए हैं जबकि 141 कारखानों की इमारतों को नुकसान हुआ है। ग्वांग्झू के अन्य हिस्सों के लिए तूफान की चेतावनी जारी की गई थी। ऐसी अपुष्ट रिपोर्ट हैं कि दोपहर बाद शहर के दूसरे जिले में दूसरा तूफान आया।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़