पहले खालिस्तानी, अब नाजी का सम्मान, ट्रूडो की हरकत के बाद स्पीकर को मांगनी पड़ी माफी

Trudeau
Creative Common
अभिनय आकाश । Sep 25 2023 12:10PM

अपने ट्वीट में पोइलिवरे ने कहा कि उदारवादियों ने ज़ेलेंस्की की यात्रा के दौरान हाउस ऑफ कॉमन्स के पटल पर एक नाज़ी दिग्गज को मान्यता देने की व्यवस्था की। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह ट्रूडो की ओर से निर्णय में एक भयावह त्रुटि थी।

खालिस्तानी आतंकियों की सुरक्षित पनाहगाह बना कनाडा वैसे तो भारत विरोधी बयान देने और इल्जाम लगाने में अव्वल नंबर पर है। लेकिन खालिस्तानी चरमपंथियों के नाम पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो खामोशी की चादर ओढ़ लेते हैं। लेकिन खालिस्तानी आतंकियों के बाद अब नाजियों के सम्मान पर कनाडाई पीएम घिर गए हैं। आलम ये हो गया कि कनाडा के स्पीकर को यहूदियों से माफी मांगनी पड़ गई। दरअसल, नाजी डिवीजन के एक अनुभवी से मुलाकात और सम्मान करने के लिए कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के खिलाफ आलोचना के बाद हाउस ऑफ कॉमन्स के अध्यक्ष एंथनी रोटा ने यहूदी समुदाय के लिए माफीनामा जारी किया। कनाडा के विपक्ष के नेता पियरे पोइलिवरे द्वारा ट्रूडो की निर्णय में भयावह त्रुटि की ओर इशारा करने के बाद माफी मांगी गई। ट्रूडो ने इस सप्ताह यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की की कनाडा यात्रा के दौरान एसएस के 14वें वेफेन ग्रेनेडियर डिवीजन, एक नाजी डिवीजन के एक अनुभवी से मुलाकात की और उन्हें सम्मानित किया। पोइलिवरे ने आलोचना करते हुए सोशल मीडिया का सहारा लिया और प्रधानमंत्री से माफी की मांग की।

इसे भी पढ़ें: मिनी पंजाब के नाम से मशहूर है ये देश, जानें Canada में सिखों का प्रवास के शुरूआत की कहानी

अपने ट्वीट में पोइलिवरे ने कहा कि उदारवादियों ने ज़ेलेंस्की की यात्रा के दौरान हाउस ऑफ कॉमन्स के पटल पर एक नाज़ी दिग्गज को मान्यता देने की व्यवस्था की। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह ट्रूडो की ओर से निर्णय में एक भयावह त्रुटि थी। प्रधानमंत्री कार्यालय सभी मेहमानों की व्यवस्था और जांच और राज्य के दौरे के लिए प्रोग्रामिंग के लिए जिम्मेदार है। आलोचना का जवाब देते हुए स्पीकर एंथनी रोटा ने कनाडा और दुनिया भर में यहूदी समुदायों से माफी मांगी। उन्होंने कनाडाई संसद में यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के संबोधन के दौरान गैलरी में एक व्यक्ति को पहचानने पर खेद व्यक्त किया, यह निर्णय उन्होंने स्वतंत्र रूप से लिया।

इसे भी पढ़ें: निज्जर की हत्या को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, कहा- अमेरिका ने कनाडा को दी थी खुफिया जानकारी

रोटा ने स्पष्ट किया कि साथी सांसदों और यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल सहित किसी को भी उनके इरादे या टिप्पणियों के बारे में उनके द्वारा दिए जाने से पहले पता नहीं था। उन्होंने अपने कार्यों की पूरी जिम्मेदारी ली और गहरा खेद व्यक्त किया। कनाडाई संसद में अपने संबोधन के दौरान, राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने रूस की आक्रामकता को समाप्त करने के महत्व पर जोर दिया, और रूसी आक्रामकता के खिलाफ यूक्रेन की लड़ाई में कनाडा के निरंतर समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया।

 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़