टोरंटो में गोलीबारी करने वाला बंदूकधारी की मानसिक स्थिती ठीक नहीं थी
[email protected] । Jul 24 2018 10:50AM
कनाडा में टोरंटो के पास ग्रीकटाउन में राहगीरों पर गोलीबारी करने वाले 29 वर्षीय शख्स के परिजन का कहना है कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त था।
टोरंटो (कनाडा)। कनाडा में टोरंटो के पास ग्रीकटाउन में राहगीरों पर गोलीबारी करने वाले 29 वर्षीय शख्स के परिजन का कहना है कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त था। इस हमले में दो लोगों की मौत हो गई थी और 13 अन्य लोग घायल हुए थे। पुलिस ने बंदूकधारी की पहचान फैजल हुसैन के तौर पर की है। हुसैन के परिवार ने सीबीसी न्यूज ’ को दिए एक साक्षात्कार में उसके ‘‘भयानक कृत्य’’ की निंदा करते हुए कहा कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त था।
परिवार ने कहा, ‘‘हमारे बेटे को गंभीर मानसिक बीमारी थी और वह अपनी पूरी जिंदगी मनोविकार और अवसाद से जूझता रहा। उन्होंने कहा कि इलाज के बाद भी वह ठीक नहीं हो पाया। पिछले हफ्ते ही टोरंटो पुलिस ने शहर में बंदूक से जुड़ी हिंसक घटनाओं में हो रही वृद्धि से निपटने के लिए बड़ी संख्या में अतिरिक्त अधिकारियों की तैनाती की थी।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़