FBI ने राष्ट्रपति बाइडन को जान से मारने की धमकी देने के आरोपी को मार गिराया

FBI
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

एफबीआई ने एक बयान में बताया कि विशेष एजेंट सॉल्ट लेक सिटी के दक्षिण में स्थित प्रोवो में क्रैग डिलीयु रॉबर्टसन के घर पर वारंट लेकर पहुंचे थे तभी सुबह छह बजकर 15 मिनट पर गोलीबारी हुई। सूत्रों ने बताया कि गोलीबारी के वक्त रॉबर्टसन हथियारबंद था।

प्रोवो। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन को जान से मारने की धमकी देने के आरोपी को संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के एजेंट ने बुधवार को मार गिराया। प्राधिकारियों ने बताया कि यूटा के रहने वाले आरोपी को राष्ट्रपति बाइडन के राज्य में पहुंचने से पहले ही मार गिराया गया। बाइडन पश्चिमी अमेरिका का दौरा कर रहे हैं। वह बुधवार को न्यू मेक्सिको गए थे और बाद में उनका यूटा आने का कार्यक्रम था। एफबीआई ने एक बयान में बताया कि विशेष एजेंट सॉल्ट लेक सिटी के दक्षिण में स्थित प्रोवो में क्रैग डिलीयु रॉबर्टसन के घर पर वारंट लेकर पहुंचे थे तभी सुबह छह बजकर 15 मिनट पर गोलीबारी हुई। सूत्रों ने बताया कि गोलीबारी के वक्त रॉबर्टसन हथियारबंद था।

इसे भी पढ़ें: Aliens Attack: बड़ा सिर, पीली आंखें... हो चुका है एलियंस का हमला? घायल हुई बच्ची, लोगों ने की सेना तैनात करने की मांग

रॉबर्टसन ने सोमवार को एक पोस्ट किया था कि उसने सुना है कि बाइडन यूटा आ रहे हैं और वह (आरोपी) छलावरण (कैमोफ्लेग सूट) निकालने और ‘एम24 स्नाइपर राइफल से धूल हटाने’ की तैयारी कर रहा है। एक अन्य पोस्ट में रॉबर्टसन ने अपने आप को ‘‘एमएजीए ट्रंपर’’ बताया जो पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ‘‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’’ नारे के संदर्भ में है। प्राधिकारियों ने बताया रॉबर्टसन ने सितंबर 2022 में फेसबुक पर एक पोस्ट में लिखा था, ‘‘किसी राष्ट्रपति की हत्या के लिए यह सही समय है। पहले जो बाइडन और फिर कमला...।’’ अभी एफबीआई ने गोलीबारी के बारे में और कोई जानकारी नहीं दी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़