नए कोविड स्वरूप को लेकर चिंता के बीच ब्रिटेन में सर्दियों में टीके की अतिरिक्त खुराक दी जाएगी

covid
Creative Common

यूकेएचएसए के लिये काम करने वाली भारतीय मूल की निदेशक डॉ. रेणु बिंद्रा ने कहा, “बीए.2.86 में वर्तमान में प्रसारित अन्य कोविड-19 स्वरूप की तुलना में जहां वायरल जीनोम में उत्परिवर्तन की एक महत्वपूर्ण संख्या है, लेकिन अब तक का डेटा, संचरण क्षमता, गंभीरता या वायरस के प्रतिरक्षा से बचने के गुणों पर इसके प्रभाव के बारे में ठोस निष्कर्ष निकालने के लिए बहुत सीमित है।”

ब्रिटेन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को चिकित्सकीय रूप से बेहद संवेदनशील लोगों के लिए शीतकालीन कोविड टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया है। कोविड के नए स्वरूप बीए.2.86 के बारे में चिंताओं को लेकर इसे पहले अक्टूबर की शुरुआत में लागू करने की योजना बनाई गई थी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) ने कहा कि वृद्ध देखभाल गृह के निवासियों और घर में रहने वाले बुजुर्ग लोगों को इस सप्ताह से उनके निर्धारित कोविड ​​और फ्लू के टीके लगने शुरू हो जाएंगे और अन्य उच्च जोखिम वाले समूहों को अगले सप्ताह से सर्दियों से पहले “टॉप अप सुरक्षा” (अतिरिक्त) खुराक प्राप्त करने के लिए आमंत्रित किया जाना शुरू हो जाएगा।

बीए.2.86 स्वरूप को ‘ब्रिटिश स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी’ (यूकेएचएसए) द्वारा “चिंता के स्वरूप” के तौर पर वर्गीकृत नहीं किया गया है, लेकिन इसके उत्परिवर्तन की प्रवृत्ति के कारण इसकी गहनता से निगरानी की जा रही है। यूकेएचएसए के लिये काम करने वाली भारतीय मूल की निदेशक डॉ. रेणु बिंद्रा ने कहा, “बीए.2.86 में वर्तमान में प्रसारित अन्य कोविड-19 स्वरूप की तुलना में जहां वायरल जीनोम में उत्परिवर्तन की एक महत्वपूर्ण संख्या है, लेकिन अब तक का डेटा, संचरण क्षमता, गंभीरता या वायरस के प्रतिरक्षा से बचने के गुणों पर इसके प्रभाव के बारे में ठोस निष्कर्ष निकालने के लिए बहुत सीमित है।”

उन्होंने कहा, “यह स्पष्ट है कि ब्रिटेन और विश्व स्तर पर कुछ हद तक व्यापक सामुदायिक प्रसार है, और हम इसकी पूरी सीमा का पता लगाने के लिए काम कर रहे हैं। इस बीच, यह महत्वपूर्ण है कि वे सभी पात्र लोग जैसे ही शरद ऋतु का टीका उन्हें दिया जाना शुरू किया जाता है, उसे प्राप्त करने के लिए आगे आएं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़