BRICS का विस्तार, ये 6 देश होंगे शामिल, PM मोदी ने कह दी बड़ी बात

BRICS
ANI
अभिनय आकाश । Aug 24 2023 1:32PM

जोहान्सबर्ग में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में बोलते हुए प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि भारत समूह में नए सदस्य देशों को साझेदार के रूप में स्वीकार करने का इच्छुक है। उन्होंने कहा कि समूह का विस्तार बदलते समय और विश्व व्यवस्था का संकेत है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में बोलते हुए कहा कि भारत विश्व अर्थव्यवस्थाओं के समूह के विस्तार का स्वागत करता है। दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा द्वारा छह नए सदस्य देशों को शामिल करने की घोषणा के बाद पीएम मोदी के प्रतिज्ञान शब्द आए। जोहान्सबर्ग में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा, "मुझे खुशी है कि इस 3 दिवसीय बैठक में काफी सकारात्मक नतीजे सामने आए हैं। भारत ने हमेशा ब्रिक्स के सदस्यों के विस्तार का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि हमारी टीमें ब्रिक्स के विस्तार के लिए मार्गदर्शक सिद्धांतों, मानकों, मानदंडों, प्रक्रियाओं पर एक साथ सहमत हुई हैं।

इसे भी पढ़ें: युआन को आगे बढ़ा रहा चीन, रूस का अपना हित, अकेला भारत नहीं दिखा रहा इसमें कोई रूचि, EU ने यूरो बनाया तो Brics देशों की एक ही मुद्रा पर कहां फंसा पेंच?

जोहान्सबर्ग में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में बोलते हुए प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि भारत समूह में नए सदस्य देशों को साझेदार के रूप में स्वीकार करने का इच्छुक है। उन्होंने कहा कि समूह का विस्तार बदलते समय और विश्व व्यवस्था का संकेत है। पीएम मोदी ने कहा कि ब्रिक्स का विस्तार और आधुनिकीकरण इस बात का संकेत है कि दुनिया के संस्थानों को बदलते समय के साथ अभ्यस्त हो जाना चाहिए। दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने आज पहले कहा कि ब्रिक्स समूह छह देशों को पूर्ण सदस्य बनने के लिए आमंत्रित करने के लिए तैयार है। ये देश, अर्थात् अर्जेंटीना, इथियोपिया, मिस्र, ईरान, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात, ब्राजील, रूस, चीन, भारत और दक्षिण अफ्रीका में शामिल होंगे।

इसे भी पढ़ें: चीनी राष्ट्रपति ने ब्रिक्स के विस्तार में तेजी लाने का आह्वान किया; राजनीतिक, सुरक्षा सहयोग की वकालत की

दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति ने कहा कि हम अर्जेंटीना, मिस्र, इथियोपिया, ईरान, सऊदी अरब और यूएई को ब्रिक्स का पूर्ण सदस्य बनने के लिए आमंत्रित करने के लिए एक समझौते पर पहुंचे हैं। सदस्यता जनवरी 2024 से लागू होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़