ईयू के शीर्ष राजनयिक के तेहरान आने की उम्मीद, ईरानी विदेश मंत्रालय ने की घोषणा
[email protected] । Feb 2 2020 3:40PM
यूरोपीय संघ (ईयू) के शीर्ष राजनयिक जोसेप बोरेल के सोमवार को तेहरान आने की उम्मीद है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्बास मौसवी ने कहा इस्लामी गणराज्य के परमाणु कार्यक्रम को लेकर ईरान और पश्चिमी देशों के बीच तनाव के बीच शीर्ष राजनयिक की यह यात्रा होगी।
तेहरान। यूरोपीय संघ (ईयू) के शीर्ष राजनयिक जोसेप बोरेल के सोमवार को तेहरान आने की उम्मीद है। ईरानी परमाणु मुद्दे को लेकर फिर से पैदा हुए तनाव के बीच यात्रा से एक दिन पहले ईरानी विदेश मंत्रालय ने यह घोषणा की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्बास मौसवी ने एक बयान में कहा, ‘‘(दिसंबर की शुरूआत में) पदभारग्रहण करने के बाद बोरेल ‘‘पहली बार कल ईरान की यात्रा पर आयेंगे। उनके विदेश मंत्री (मोहम्मद जवाद जरीफ) और ईरान के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक प्रस्तावित है।’’
इसे भी पढ़ें: ब्रिटेन का यूरोपीय संघ से हुआ रिश्ता खत्म, यहां जानें सबकुछ!
मौसवी ने हालांकि इस संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं दी कि बोरेल कब आयेंगे या देश में कब तक रहेंगे। इस्लामी गणराज्य के परमाणु कार्यक्रम को लेकर ईरान और पश्चिमी देशों के बीच तनाव के बीच शीर्ष राजनयिक की यह यात्रा होगी।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़