Estonia elections: यूक्रेन समर्थक प्रधानमंत्री कलास की पार्टी को अच्छी-खासी बढ़त

kaja kallas
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

रिफॉर्म पार्टी को यूक्रेन का एक बड़ा समर्थक माना जाता है। काजा कलास की पार्टी का मुकाबला ‘कंजर्वेटिव पीपुल्स पार्टी ऑफ एस्तोनिया’ (ईकेआरई) से है, जो बाल्टिक राष्ट्र में यूक्रेन संकट के प्रभाव को कम करने पर जोर देती है और एस्टोनिया की उच्च मुद्रास्फीति दर के लिए वर्तमान सरकार को दोषी ठहराती है।

ताल्लिन। एस्टोनिया में रविवार को हुए संसदीय चुनाव के शुरुआती परिणाम में प्रधानमंत्री काजा कलास की मध्य-दक्षिणपंथी रिफॉर्म पार्टी ने अच्छी-खासी बढ़त हासिल कर ली है। रिफॉर्म पार्टी को यूक्रेन का एक बड़ा समर्थक माना जाता है। काजा कलास की पार्टी का मुकाबला ‘कंजर्वेटिव पीपुल्स पार्टी ऑफ एस्तोनिया’ (ईकेआरई) से है, जो बाल्टिक राष्ट्र में यूक्रेन संकट के प्रभाव को कम करने पर जोर देती है और एस्टोनिया की उच्च मुद्रास्फीति दर के लिए वर्तमान सरकार को दोषी ठहराती है।

स्टोनिया की 101 सीट वाली संसद (रिइगिकोगु) के लिए नौ राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं। नौ लाख से अधिक लोग आम चुनाव में मतदान करने के पात्र थे। अभी तक 99 प्रतिशत मतों की गिनती हो चुकी हैं जिसमें से रिफॉर्म पार्टी से सबसे अधिक 31.4 प्रतिशत मत हासिल किए हैं। इसके बाद ईकेआरई 16.1 प्रतिशत मतों के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं एस्टोनिया के जातीय-रूसी अल्पसंख्यक द्वारा समर्थित सेंटर पार्टी को 15 प्रतिशत मत मिले हैं।

इसे भी पढ़ें: पूर्व Pakistani जनरल ने असैन्य-सैन्य असंतुलन के लिए राजनीतिक नेतृत्व को जिम्मेदार ठहराया

प्रधानमंत्री काजा कलास (45) ने पार्टी सहयोगियों से कहा, ‘‘ये शुरुआती परिणाम हमें एक अच्छी सरकार बनाने के लिए अंतत: एक मजबूत जनादेश देंगे। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इस तरह के मजबूत जनादेश के बाद यह (यूक्रेन को सहायता) जारी रहेगा क्योंकि ईकेआरई और शायद सेंटर पार्टी के अलावा सभी अन्य दल इसे लेकर सहमत हैं।’’ कलास 2021 में प्रधानमंत्री बनीं और रूस के खिलाफ युद्ध में यूक्रेन की यूरोप में सबसे मुखर समर्थकों में से एक के रूप में सामने आईं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़