सेंट लुइस गोलीबारी के दौरान आठ वर्षीय बच्ची की मौत, तीन घायल

eight-year-old-girl-killed-three-injured-during-st-louis-shootout
[email protected] । Aug 25 2019 5:00PM

सेंट लुइस में एक स्कूल के पास हुई गोलीबारी में आठ वर्षीय एक बच्ची की मौत हो गई और अन्य तीन घायल हो गए। समाचार पत्र ‘सेंट लुइस पोस्ट-डिस्पैच’ की खबर के अनुसार गोलीबारी शुक्रवार रात करीब आठ बजे ‘हेरोल्डस चोप सुय’ रेस्तरां के बाहर हुई।

सेंट लुइस (अमेरिका)। सेंट लुइस में एक स्कूल के पास हुई गोलीबारी में आठ वर्षीय एक बच्ची की मौत हो गई और अन्य तीन घायल हो गए। समाचार पत्र ‘सेंट लुइस पोस्ट-डिस्पैच’ की खबर के अनुसार गोलीबारी शुक्रवार रात करीब आठ बजे ‘हेरोल्डस चोप सुय’ रेस्तरां के बाहर हुई। पुलिस प्रमुख जॉन हेडन ने बताया कि बच्ची की पहचान जुर्नी थॉमसन के तौर पर हुई है और उनका परिवार वहां एक फुटबॉल प्रदर्शनी में हिस्सा लेने पहुंचा था। 

इसे भी पढ़ें: चीन पर बरसे डोनाल्ड ट्रंप, जवाबी कार्रवाई का लिया संकल्प

प्रदर्शनी ‘सोलडन हाई स्कूल’ से एक ब्लॉक दूर ही आयोजित की गई थी। पुलिस ने बताया कि घायलों में 16 साल के दो लड़के और 64 वर्षीय एक महिला शामिल है। हेडन ने बताया कि पूछताछ के लिए कई लोगों को हिरासत में लिया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़