सेंट लुइस गोलीबारी के दौरान आठ वर्षीय बच्ची की मौत, तीन घायल
सेंट लुइस में एक स्कूल के पास हुई गोलीबारी में आठ वर्षीय एक बच्ची की मौत हो गई और अन्य तीन घायल हो गए। समाचार पत्र ‘सेंट लुइस पोस्ट-डिस्पैच’ की खबर के अनुसार गोलीबारी शुक्रवार रात करीब आठ बजे ‘हेरोल्डस चोप सुय’ रेस्तरां के बाहर हुई।
सेंट लुइस (अमेरिका)। सेंट लुइस में एक स्कूल के पास हुई गोलीबारी में आठ वर्षीय एक बच्ची की मौत हो गई और अन्य तीन घायल हो गए। समाचार पत्र ‘सेंट लुइस पोस्ट-डिस्पैच’ की खबर के अनुसार गोलीबारी शुक्रवार रात करीब आठ बजे ‘हेरोल्डस चोप सुय’ रेस्तरां के बाहर हुई। पुलिस प्रमुख जॉन हेडन ने बताया कि बच्ची की पहचान जुर्नी थॉमसन के तौर पर हुई है और उनका परिवार वहां एक फुटबॉल प्रदर्शनी में हिस्सा लेने पहुंचा था।
An 8-year-old girl is dead and three others were wounded in a shooting near Soldan High School in St. Louis on Friday night. https://t.co/xOIyiFzGfI
— Shimon Prokupecz (@ShimonPro) August 24, 2019
इसे भी पढ़ें: चीन पर बरसे डोनाल्ड ट्रंप, जवाबी कार्रवाई का लिया संकल्प
प्रदर्शनी ‘सोलडन हाई स्कूल’ से एक ब्लॉक दूर ही आयोजित की गई थी। पुलिस ने बताया कि घायलों में 16 साल के दो लड़के और 64 वर्षीय एक महिला शामिल है। हेडन ने बताया कि पूछताछ के लिए कई लोगों को हिरासत में लिया गया है।
अन्य न्यूज़