दक्षिणी मैक्सिको में एक वाहन से आठ शव बरामद

[email protected] । Apr 11 2017 1:10PM

अधिकारियों को राजमार्ग के किनारे खड़े लावारिस वाहन में आठ शव बरामद हुये। शवों को देखकर लगता है कि मारे गए लोगों को पहले प्रताड़ित किया गया और बाद में गला घोंटकर हत्या कर दी गयी।

अकापुल्को। दक्षिणी मैक्सिको के दक्षिणी राज्य गुरेरो के अधिकारियों को राजमार्ग के किनारे खड़े एक लावारिस वाहन में आठ शव बरामद हुये हैं। उनका कहना है कि शवों को देखकर लगता है कि मारे गए लोगों को पहले प्रताड़ित किया गया और बाद में गला घोंटकर हत्या कर दी गयी।

गुरेरो राज्य सुरक्षा के प्रवक्ता रॉबटरे अल्वरेज ने सोमवार को बताया कि ये शव राजधानी चिलपानसिंगो के करीब आधी रात को बरामद हुये। उल्लेखनीय है कि इस राज्य में नशीले पदार्थों का काराबोर करने वाले गिरोहों के बीच लड़ाइयां, अपहरण और जबरन वसूली होती रहती है और उनके कई शव अक्सर सड़क किनारे पड़े हुये मिलते हैं। प्रथम दृष्ट्या इन शवों को देखकर ऐसा ही लगता है कि इनका दम घोंटा गया है लेकिन अल्वारेज ने यह स्पष्ट तौर पर नहीं बताया कि इनका दम कैसे घोंटा गया। मैक्सिको में नशे का कारोबार करने वाले गिरोह अक्सर अपने दुश्मनों को मारने के लिये उनके सिर और चेहरे पर ‘पैकिंग टेप’ लपेट देते हैं, जिससे उनकी सांस रूक जाती है। अल्वरेज ने कहा कि मारे गये लोगों की उम्र 25 से 35 साल के बीच है। शवों को देखकर लगता है कि मारने से पहले उन्हें प्रताड़ित किया गया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़