मिस्र के राष्ट्रपति ने तीन माह के लिए लगाया आपातकाल

[email protected] । Apr 10 2017 1:04PM

मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल-फतह अल-सीसी ने देश में तीन माह के आपातकाल की घोषणा कर दी है और साथ ही विशेष सैन्य बलों को आदेश दिए हैं कि वे देश के अहम प्रतिष्ठानों की सुरक्षा करें।

काहिरा। मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल-फतह अल-सीसी ने देश में तीन माह के आपातकाल की घोषणा कर दी है और साथ ही विशेष सैन्य बलों को आदेश दिए हैं कि वे देश के अहम प्रतिष्ठानों की सुरक्षा करें। सीसी ने यह आदेश इस्लामिक स्टेट समूह द्वारा गिरिजाघरों पर किए गए दो शक्तिशाली बम हमलों के बाद जारी किया है। उन हमलों में कम से कम 45 लोग मारे गए थे और 100 से अधिक लोग घायल हो गए थे।

सीसी ने रविवार देर रात टीवी पर जारी एक संक्षिप्त संदेश के जरिए देशभर में तीन माह के आपातकाल की घोषणा की। यह घोषणा पाम संडे के अवसर पर अल्पसंख्यक कोप्टिक ईसाइयों को निशाना बनाकर किए गए विस्फोटों के बाद की गई। पाम संडे ईसाई कलैंडर के पवित्रतम दिनों में से एक है। स्थानीय खबरों के अनुसार, इससे पहले सीसी ने दोपहर के समय राष्ट्रीय रक्षा परिषद की एक बैठक बुलाई। राष्ट्रपति की अध्यक्षता वाली इस बैठक में प्रधानमंत्री, संसद के स्पीकर, रक्षा मंत्री और मिस्र सैन्य बलों के कमांडर मौजूद थे। यह पांच माह में ऐसी दूसरी ऐसी बैठक थी।

उन्होंने कहा कि आतंकवाद और चरमपंथ से लड़ने के लिए एक उच्च परिषद की भी स्थापना की जाएगी। मिस्र की सरकार ने अपनी शुरूआती प्रतिक्रिया में विशेष सैन्य बलों को देशभर के अहम सरकारी प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के आदेश दिए हैं और अधिक हमलों की आशंकाओं को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा बलों को अलर्ट पर रखा गया है। इस्लामिक स्टेट ने तांता और एलेग्जेंद्रिया शहरों में दो गिरिजाघरों पर बोले गए हमलों की जिम्मेदारी ली थी। इन हमलों में कम से कम 45 लोग मारे गए थे और लगभग 120 लोग घायल हो गए थे। हमलों के समय श्रद्धालु पाम संडे मनाने के लिए एकत्र हुए थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़