भूकंप के तेज झटकों से हिला ईरान, 5 लोगों की मौत, 520 जख्मी

earthquake-shakes-iran-5-dead-520-injured
[email protected] । Nov 9 2019 5:02PM

रिपोर्ट के अनुसार मरने वालों की संख्या अब भी पांच ही है। घायल 28 व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती किया गया है जबकि जिन लोगों को मामूली चोटें आयी थीं, उन्हें छुट्टी दे दी गई।

तेहरान। ईरान में शुक्रवार को आए 5.9 तीव्रता के भूकंप में घायलों की संख्या 300 से बढ़कर 520 हो गयी। शनिवार को आई रिपोर्ट के अनुसार ईरान के पूर्वी अजरबैजान प्रांत के टार्क काउंटी में 80 से अधिक सुदूरवर्ती गांवों में बचाव कार्य समाप्त होने के बाद ये आंकड़े सामने आए हैं। यह प्रांत राजधानी तेहरान के उत्तर-पश्चिम में लगभग 400 किलोमीटर दूर है।

इसे भी पढ़ें: ईरान फ‍िर शुरू करेगा संवर्धित यूरेनियम का उत्पादन: राष्‍ट्रपति रूहानी

रिपोर्ट के अनुसार मरने वालों की संख्या अब भी पांच ही है। घायल 28 व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती किया गया है जबकि जिन लोगों को मामूली चोटें आयी थीं, उन्हें छुट्टी दे दी गई। ईरान में अक्सर भूकंप आते रहते हैं। यहां के बाम शहर में 2003 में आए 6.6 तीव्रता के भूकंप में 26,000 लोगों की मौत हो गई थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़