इंडोनेशिया के तट पर 6.9 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी जारी
अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप का केंद्र उत्तर सुलावेसी और उत्तर मलुकु के बीच मोलुक्का सागर में स्थित था। भूकंप का केंद्र जमीन से 24 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।
जकार्ता। इंडोनेशिया के तट पर रविवार को 6.9 तीव्रता के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए जिससे सुनामी की चेतावनी जारी करनी पड़ी और घबराए निवासी अपने घर से बाहर निकल गए। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप का केंद्र उत्तर सुलावेसी और उत्तर मलुकु के बीच मोलुक्का सागर में स्थित था। भूकंप का केंद्र जमीन से 24 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।
इसे भी पढ़ें: दक्षिणी कैलिफोर्निया में 7.1 तीव्रता का भूकंप: यूएसजीएस
इंडोनेशिया की भूभौतिकी एजेंसी ने आसपास के तटीय समुदायों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की। अभी नुकसान या हताहतों की कोई रिपोर्ट नहीं है लेकिन उत्तर मलुकु प्रांत के टर्नेट शहर में निवासियों में घबराहट पैदा हो गई।
BREAKING: Indonesian authorities issue a tsunami warning after a magnitude 6.9 earthquake in the Molucca Sea. https://t.co/ro3sSWDdIo
— The Associated Press (@AP) July 7, 2019
JUST IN: Tsunami alert issued after a 7.1-magnitude earthquake off coast of eastern Indonesia https://t.co/2eISfvhv1I pic.twitter.com/xOe4yYjkNk
— CNA (@ChannelNewsAsia) July 7, 2019
अन्य न्यूज़