Kamala Harris से पिछड़ने लगे डोनाल्ड ट्रंप? 1 हफ्ते में 8 प्रतिशत बढ़ी लोकप्रियता

Kamala Harris
@KamalaHarris
अभिनय आकाश । Jul 29 2024 6:54PM

43 फीसदी अमेरिकी कमला हैरिस को राष्ट्रपति बनाना चाहते हैं। पिछले हफ्ते कमला हैरिस की अप्रूवल रेटिंग केवल 35 फीसदी थी। जबकि डिसअप्रूवल रेटिंग 46 फीसदी थी। यानी बाइडेन के राष्ट्रपति चुनाव से पीछे हटने से न केवल कमला हैरिस की अप्रूवल रेटिंग में इजाफा हुआ है बल्कि डिसअप्रूवल रेटिंग में भी गिरावट आई है।

अमेरिका में पांच नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक कमला हैरिस और रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप का मुकाबला होना लगभग तय है। इस बीच डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस का प्रदर्शन बेहतर होता दिखाई दे रहा है। राष्ट्रपति जो बाइडेन उम्मीदवारी से जब से पीछे हटे हैं उसके बाद से कमला हैरिस की अप्रूवल रेटिंग पिछले हफ्ते की तुलना में 8 फीसदी बढ़ गई है। ये बहुत बड़ी बात है। एबीसी न्यूज ने लैपसॉस पोल का हवाला देते हुए रिपोर्ट किया है कि कमला हैरिस की अप्रूवल रेटिंग अब 43 फीसदी हो गई है। जबकि उनकी डिसअप्रूवल रेटिंग 42 फीसदी है। यानी 43 फीसदी अमेरिकी कमला हैरिस को राष्ट्रपति बनाना चाहते हैं। पिछले हफ्ते कमला हैरिस की अप्रूवल रेटिंग केवल 35 फीसदी थी। जबकि डिसअप्रूवल रेटिंग 46 फीसदी थी। यानी बाइडेन के राष्ट्रपति चुनाव से पीछे हटने से न केवल कमला हैरिस की अप्रूवल रेटिंग में इजाफा हुआ है बल्कि डिसअप्रूवल रेटिंग में भी गिरावट आई है। 

इसे भी पढ़ें: अमेरिका में अपराध, अव्यवस्था व अशांति का कारण बनेंगी Kamala Harris, डेमोक्रेटिक पार्टी की नयी उम्मीदवार पर Donald Trump ने साधा निशाना

ताजा चुनाव भविष्यवाणियों के साथ, मतदाताओं की भावनाओं में बदलाव मुख्य रूप से स्वतंत्र मतदाताओं द्वारा प्रेरित प्रतीत होता है, जो अब 44 से 40 प्रतिशत के अंतर से हैरिस के पक्ष में हैं। पिछले सप्ताह के मतदान में ये मतदाता 28 प्रतिशत अनुकूल और 47 प्रतिशत प्रतिकूल थे। इस बीच, डोनाल्ड ट्रम्प की अनुमोदन रेटिंग में गिरावट आई और अब यह 36 प्रतिशत अनुकूल और 53 प्रतिशत प्रतिकूल है। इससे पहले पिछले सप्ताह के सर्वेक्षण में यह 40 प्रतिशत अनुकूल और 51 प्रतिशत प्रतिकूल था। एबीसी न्यूज/इप्सोस पोल ने हैरिस के संभावित साथियों की अनुकूलता रेटिंग का भी आकलन किया।

इसे भी पढ़ें: भले ही मुझे कमजोर समझा जा रहा है, लेकिन मैं जन-केंद्रित अभियान के बल पर चुनाव जीतूंगी : हैरिस

डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की संभावित उम्मीदवार कमला हैरिस ने कहा कि उन्हें व्हाइट हाउस की दौड़ में भले ही कमजोर (अंडरडॉग) समझा जा रहा है, लेकिन वह जमीनी स्तर पर अपने जन-केंद्रित प्रचार अभियान के बल पर नवंबर में होने वाला चुनाव जरूर जीतेंगी। राष्ट्रपति पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की आधिकारिक घोषणा के बाद निधि एकत्रित करने संबंधी पहले अभियान में हैरिस ने समर्थकों से कहा कि इस साल का चुनाव देश के लिए दो दृष्टिकोण के बीच का चुनाव है-एक, जो भविष्य की ओर देखता है और दूसरा, जो देश की प्रगति को नष्ट करना चाहता है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़