अमेरिकी लोग लोकतंत्र पर हमलों से नहीं डरेंगे: डोनाल्ड ट्रंप

[email protected] । Jun 16 2017 2:25PM

डोनाल्ड ट्रंप ने वार्षिक बेसबॉल खेल के एक अभ्यास सत्र के दौरान हुई गोलीबारी में एक रिपब्लिकन सांसद के गंभीर रूप से घायल होने के बाद एकजुटता का आहवान करते हुए कहा कि अमेरिकी लोग खतरों, हिंसक कृत्यों या लोकतंत्र पर हमले से नहीं डरेंगे।

वाशिंगटन। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वार्षिक बेसबॉल खेल के एक अभ्यास सत्र के दौरान हुई गोलीबारी में एक रिपब्लिकन सांसद के गंभीर रूप से घायल होने के बाद एकजुटता का आहवान करते हुए कहा कि अमेरिकी लोग खतरों, हिंसक कृत्यों या लोकतंत्र पर हमले से नहीं डरेंगे। कांग्रेस के कल बेसबॉल गेम से पहले जारी हुए वीडियो संदेश में ट्रंप ने इस प्रतियोगिता का समर्थन करने के लिए सदस्यों, कर्मचारियों और दर्शकों का आभार जताया। 

ट्रंप ने कहा, 'जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आज के खेल का बहुत गहरा अर्थ है। हमने जो भी सोचा होगा उसके अलावा। गुरुवार रात खेलकर आप दुनिया को दिखा रहे हैं कि हम खतरों, हिंसा के कृत्यों या हमारे लोकतंत्र पर हमलों से नहीं डरेंगे। खेल जारी रहेगा।' उन्होंने कहा, 'मैं सांसद स्टीव स्कालिस और उनके पूरे परिवार के प्रति संवेदना, प्यार जताता हूं तथा उनके लिए प्रार्थना करता हूं।' उन्होंने कैपिटोल पुलिस के क्रिस्टल ग्रीनर और डेविड बैली की उनके वीरतापूर्ण कार्य के लिए भी प्रशंसा की जिससे कई लोगों की जान बच गई। खेल में भाग लेने आए भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद अमी बेरा ने कहा कि कांग्रेस की बेसबॉल गेम द्विदलीय अमेरिकी परंपरा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़