इतिहास का सबसे महान राजनीतिक क्षण, ऐसी जीत अमेरिका ने पहले कभी नहीं देखी, राष्ट्रपति चुनाव के रिजल्ट पर बोले डोनाल्ड ट्रंप

 Donald Trump
@realDonaldTrump
अभिनय आकाश । Nov 6 2024 1:23PM

ट्रंप ने कहा कि मेरे फॉदर इन लॉ विक्टर और मिलेनिया की मां को बहुत मिस करते हैं। मैं सबसे पहले उपराष्ट्रपति को शुभकामनाएं देना चाहता हूं। उनकी खूबसूरत पत्नी उषा वेंस को भी बधाई। वेंस का जिक्र करते हुए ट्रंप ने उन्हें एक जुझारू लड़का बताया। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने वोटर्स को संबोधित करते हुए कहा कि हम मतदाताओं के लिए सब कुछ ठीक करने जा रहे हैं। यह एक ऐसी राजनीतिक जीत है, जो हमारे देश ने पहले कभी नहीं देखी। 47वें राष्ट्रपति के रूप में मैं हर दिन आपके लिए लड़ूंगा. यह अमेरिका के लिए एक शानदार जीत है, जो अमेरिका को फिर से महान बनाएगी।

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत हो गई है। जीत के बाद अपने पहले भाषण में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अब ये एक नए महत्वपूर्ण स्तर पर पहुंचने जा रहा है। हम अपने देश को ठीक करने में मदद करने जा रहे हैं। हमारे पास एक ऐसा देश है जिसे मदद की ज़रूरत है और उसे मदद की सख्त ज़रूरत है। हम अपनी सीमाएं फिक्स करने जा रहे हैं। हम सब कुछ फिक्स करने जा रहे हैं। हमने इतिहास बनाया है। ट्रंप ने कहा कि हमने उन बाधाओं को पार कर लिया जिनके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था और अब यह स्पष्ट है कि हमने सबसे अविश्वसनीय राजनीतिक उपलब्धि हासिल की है और देखिए क्या हुआ। 

इसे भी पढ़ें: राष्ट्रपति बनते ही यूक्रेन युद्ध रुकवा देंगे ट्रंप? क्या वैश्विक स्तर पर पीएम मोदी का काम और बढ़ने वाला है

ट्रंप ने कहा कि मेरे फॉदर इन लॉ विक्टर और मिलेनिया की मां को बहुत मिस करते हैं। मैं सबसे पहले उपराष्ट्रपति को शुभकामनाएं देना चाहता हूं। उनकी खूबसूरत पत्नी उषा वेंस को भी बधाई। वेंस का जिक्र करते हुए ट्रंप ने उन्हें एक जुझारू लड़का बताया। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने वोटर्स को संबोधित करते हुए कहा कि हम मतदाताओं के लिए सब कुछ ठीक करने जा रहे हैं। यह एक ऐसी राजनीतिक जीत है, जो हमारे देश ने पहले कभी नहीं देखी। 47वें राष्ट्रपति के रूप में मैं हर दिन आपके लिए लड़ूंगा. यह अमेरिका के लिए एक शानदार जीत है, जो अमेरिका को फिर से महान बनाएगी।

इसे भी पढ़ें: US Election में खेल पलटते ही एलन मस्क ने कर दिया नया धमाका, सोशल मीडिया पर मच गई खलबली

डोनाल्ड ट्रंप के बाद अमेरिका के उप राष्ट्रपति उम्मीदवार जेडी वेंस ने भी रिपब्लिकन पार्टी के वोटर्स को संबोधित किया। जेडी वेंस ने कहा कि मैं बधाई देना चाहता हूं। अमेरिका के इतिहास में महान राजनीतिक वापसी हुई है। अमेरिकी इतिहास में यह सबसे बड़ी आर्थिक वापसी हुई है। बता दें कि जेडी वेंस ने भी अपने क्षेत्र से जीत हासिल की है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़