यहूदी प्रार्थना स्थल पर गोलीबारी के बाद पिट्सबर्ग जाएंगे डोनाल्ड ट्रंप
नवंबर में होने वाले मध्यावधि चुनावों से पहले प्रचार रैली के लिए इलिनियोस में मौजूद ट्रंप ने गोलीबारी की घटना को देखते हुए इस दौरे की योजना बनाई जिसके बारे में उन्होंने विस्तार से नहीं बताया।
मर्फीसबोरो (अमेरिका)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कहा कि वह पेनसिल्वेनिया के पिट्सबर्ग शहर जाएंगे जहां एक बंदूकधारी ने यहूदियों के प्रार्थना स्थल पर गोलीबारी कर 11 लोगों की हत्या कर दी है।
All of America is in mourning over the mass murder of Jewish Americans at the Tree of Life Synagogue in Pittsburgh. We pray for those who perished and their loved ones, and our hearts go out to the brave police officers who sustained serious injuries...
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) October 27, 2018
नवंबर में होने वाले मध्यावधि चुनावों से पहले प्रचार रैली के लिए इलिनियोस में मौजूद ट्रंप ने गोलीबारी की घटना को देखते हुए इस दौरे की योजना बनाई जिसके बारे में उन्होंने विस्तार से नहीं बताया। उन्होंने इस हमले को “दुष्टापूर्ण किया गया यहूदी विरोधी हमला” और “मानवता पर हमला” बताया। ट्रंप ने ट्वीट किया,“ पूरा अमेरिका यहूदी अमेरिकियों की हत्या पर शोकाकुल है।”
अन्य न्यूज़