पाकिस्तान में वाहनों के काफिले पर हुए हमले में मृतकों की संख्या बढ़कर पांच हुई

Pakistan
प्रतिरूप फोटो
ANI

कुर्रम के जिला प्रशासक शौकत अली ने शुक्रवार को कहा कि एक अन्य अधिकारी की अस्पताल में मौत हो गई है तथा तीन लापता ट्रक चालकों के शव बरामद कर लिए गए हैं।

अशांत उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान में खाद्य और चिकित्सा सामग्री ले जा रहे वाहनों के एक काफिले पर रॉकेट और बंदूक से हुए हमले में मरने वालों की संख्या कम से कम पांच हो गई है।

स्थानीय अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। यह हमला बृहस्पतिवार को उस समय हुआ जब घिरे हुए लाखों निवासियों के लिए भोजन, दवाइयां और अन्य राहत सामग्री लेकर ट्रक कुर्रम की ओर जा रहे थे। यह खैबर पख्तूनख्वा में सांप्रदायिक हिंसा से प्रभावित जिला है।

अधिकारियों ने शुरू में कहा था कि हमले में एक सुरक्षा अधिकारी की मौत हो गई है, लेकिन कुर्रम के जिला प्रशासक शौकत अली ने शुक्रवार को कहा कि एक अन्य अधिकारी की अस्पताल में मौत हो गई है तथा तीन लापता ट्रक चालकों के शव बरामद कर लिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि पांच चालक अभी भी लापता हैं और हमलावरों ने उनके ट्रक जला दिए हैं। कुर्रम में हुए हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी ने नहीं ली है। यह जुलाई 2024 से शिया और सुन्नी जनजातियों के बीच हिंसा का स्थल रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़