कड़ी पाबंदियों के बीच पाकिस्तान में रेल सेवा और सार्वजनिक वाहन होंगे बहाल

pakistan train

पाकिस्तान में कोविड-19 के अभी तक 35,788 मामले सामने आए हैं और 770 लोगों की इससे जान गई है। ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की खबर के अनुसार प्रधानमंत्री इमरान खान के अनुमति देने के बाद पाकिस्तान रेलवे अपनी सेवाएं शुरू करने को तैयार है और पहले चरण में 28 ट्रेनें चलाई जाएंगी।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने कोरोना वायरस के मद्देनजर कड़ी पाबंदियों के बीच ट्रेन और अन्य सार्वजनिक वाहन शुरू करने की तैयारी कर ली है। मीडिया की खबरों के अनुसार पाकिस्तान ने कोविड-19 से निपटने के लिए लगाए लॉकडाउन में चरणबद्ध तरीके से ढील देना शुरू कर दिया है। देश में कोविड-19 के अभी तक 35,788 मामले सामने आए हैं और 770 लोगों की इससे जान गई है। ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की खबर के अनुसार प्रधानमंत्री इमरान खान के अनुमति देने के बाद पाकिस्तान रेलवे अपनी सेवाएं शुरू करने को तैयार है और पहले चरण में 28 ट्रेनें चलाई जाएंगी।

इसे भी पढ़ें: बॉल को चमकाने के लिए लार की जगह पॉलिश के इस्तेमाल पर होल्डिंग को संदेह

खबर के अनुसार, ‘‘ट्रेन चालक और कर्मियों को नौकरी पर आने के लिए तैयार रहने को कहा गया है। हर यात्रा के बाद गाड़ियों को धोया जाएगा।’’ इस महीने की शुरुआत में रेलवे ने घोषणा की थी कि वह 10 मई से आंशिक रूप से अपनी सेवाएं बहाल करेगी। कोविड-19 के लिए गठित राष्ट्रीय कमान एवं अभियान केन्द्र (एनसीओसी) ने रेल सेवाएं आंशिक रूप से बहाल करने का रेल मंत्री शेख रशीद का प्रस्ताव तब खारिज कर दिया था। मंत्री ने उम्मीद जतायी है कि प्रधानमंत्री ईद-उल-फितर से पहले ट्रेन सेवाएं बहाल करने की अनुमति दे सकते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़