सोमवार को हटा दिया जाएगा कर्फ्यू, कम हुए कनाडा में कोरोना के मामले

covid-19

कनाडा के क्यूबेक में लगा कर्फ्यू सोमवार से हटा दिया जाएगा।क्यूबेक में बृहस्पतिवार को संक्रमण से 45 और लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, कोविड-19 के 117 और मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

मोंट्रियल (कनाडा)। कनाडा में क्यूबेक के प्रीमियर ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोविड​-19 के कारण दिसंबर में प्रांत में लगाए गए कर्फ्यू को सोमवार को हटा दिया जाएगा। क्यूबेक के प्रीमियर फ्रेंकोइस लेगौल्ट ने कहा कि आदेश को समाप्त किया जा सकता है, क्योंकि स्वास्थ्य अधिकारियों का अनुमान है कि आने वाले दिनों में अस्पतालों में भर्ती होने वाले कोविड-19 के मरीजों की संख्या कम हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका के नए प्रतिबंधों के बाद उत्तर कोरिया ने ‘‘कड़ी’’ कारवाई की चेतावनी दी

क्यूबेक में 31 दिसंबर को रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू की घोषणा की गई थी। लेगौल्ट ने कहा, ‘‘ हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन हमें सतर्क रहने की जरूरत है।’’ क्यूबेक में बृहस्पतिवार को संक्रमण से 45 और लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, कोविड-19 के 117 और मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़