कोरोना वायरस से मची अफरा तफरी, सिख को सुपरमार्केट से धक्का दे कर किया बाहर

sikh

कोरोना वायरस की महामारी के बीच ब्रिटेन में बुजुर्ग सिख को धक्का दे कर सुपरमार्केट से बाहर निकालने वाला वीडियो काफी वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरस वीडियो में एक अज्ञात व्यक्ति को इल्फोर्ड स्थित आइसलैंड स्टोर में कमर्चारी द्वारा बहस होने पर धक्का देते हुए दिखाया गया है।

लंदन। ब्रिटेन में कोरोना वायरस माहामारी को लेकर मची अफरा तफरी के बीच एक बुजुर्ग सिख व्यक्ति को पूर्वी लंदन में सुपरमार्केट के कर्मचारी द्वारा बदसलूकी कर बाहर निकाले का वीडियो वायरल हुआ है।

इसे भी पढ़ें: नवाज शरीफ के चिकित्सक लंदन में लूटपाट की घटना में हुए घायल

बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरस वीडियो में एक अज्ञात व्यक्ति को इल्फोर्ड स्थित आइसलैंड स्टोर में कमर्चारी द्वारा बहस होने पर धक्का देते हुए दिखाया गया है।

इसे भी पढ़ें: कोरोना के कहर के बाद उठी मांग, कुछ दिनों के लिए बंद कर देना चाहिए ताजमहल

वीडियो में व्यक्ति लगातार कहता हुआ दिखाई दे रहा है कि कर्मचारी ने उसे धक्का दिया है जिसके बाद उससे दुकान से बाहर निकलने को कहा गया। वीडियो का स्रोत अभी भी अज्ञात है लेकिन सोशल मीडिया पर लोग कर्मचारियों के प्रति गुस्से का प्रदर्शन कर रहे है।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस: EU ने सभी सदस्य देशों से एकजुटता दिखाने की अपील की

एक उपयोगकर्ता ने लिखा, ‘‘ यह समय आइसलैंड कर्मी द्वारा बुजुर्ग ग्राहक पर हमला करने का नहीं है। हम राष्ट्रीय आपदा का सामना कर रहे और बजुर्ग लोग सबसे अधिक प्रभावित हैं।’’ उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस से अबतक 104 लोगों की मौत हो चुकी है और सबसे अधिक मौतें लंदन में हुई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़