कोरोना वायरस: EU ने सभी सदस्य देशों से एकजुटता दिखाने की अपील की
ब्रसेल्स में शुक्रवार को 27 सदस्यीय यूरोपीय यूनियन के स्वास्थ्य मंत्रियों की आपात बैठक के बाद आपदा मोचन आयुक्त जैनेज लेनार्किक ने कहा कि यूरोपीय देश चिकित्सा उपकरणों के निर्यात को रोकने के हकदार हैं।बीते दो हफ्तों से यूरोप में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है।
ब्रसेल्स। यूरोपीय यूनियन के शीर्ष अधिकारी नये कोरोना वायरस से बचाव में इस्तेमाल होने वाले मास्क और बचाव उपकरणों की कमी से निपटने के लिये सदस्य देशों से एकजुटता दिखाने की अपील कर रहे हैं। यूरोपीय उपमहाद्वीप में कोरोना वायरस काफी तेजी से फैल रहा है।
इसे भी पढ़ें: फेसबुक ने कोरोना वायरस के कारण बंद किए लंदन और सिंगापुर कार्यालय
ब्रसेल्स में शुक्रवार को 27 सदस्यीय यूरोपीय यूनियन के स्वास्थ्य मंत्रियों की आपात बैठक के बाद आपदा मोचन आयुक्त जैनेज लेनार्किक ने कहा कि यूरोपीय देश चिकित्सा उपकरणों के निर्यात को रोकने के हकदार हैं। हालांकि उन्होंने आगाह किया कि इस तरह के फैसले कोरोना वायरस से निपटने की यूरोपीय यूनियन की क्षमता को प्रभावित कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: डब्ल्यूएचओ ने दुनिया से कोरोना वायरस को अधिक गंभीरता से लेने की अपील की
यूरोपीय देशों में इटली कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित है। इटली में वायरस से 197 लोगों की मौत हो गई है और 4,600 से अधिक लोग इससे संक्रमित पाये गए हैं। पूरे यूरोपीय यूनियन में कोरोना वायरस के 6,470 से अधिक मामले सामने आए हैं। बीते दो हफ्तों से यूरोप में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है।
इसे भी देखें- Coronavirus ने मचाई दुनियाभर में दहशत, क्या है इसके लक्षण और बचाव के उपाय
अन्य न्यूज़